Microsoft जल्द ही अपने यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आ रहा है। अब Microsoft Office को इस्तेमाल करने के लिए किसी तरह की मेंबरशिप या सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी Office Suite का एक फ्री वर्जन टेस्ट कर रही है, जिसमें यूजर्स बिना कोई शुल्क दिए डॉक्यूमेंट्स बना और एडिट कर सकेंगे।
बिना सब्सक्रिप्शन मिलेगा पूरा एक्सेस
अब तक Microsoft Office का उपयोग करने के लिए यूजर्स को Microsoft 365 का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता था, जो हर महीने या सालाना चार्ज के साथ आता था। लेकिन इस नए फ्री वर्जन में लोग बिना कोई सदस्यता लिए अपने डॉक्यूमेंट्स को क्रिएट और एडिट कर सकेंगे।
Microsoft Office का फ्री वर्जन! लेकिन देखने होंगे Ads, इन फीचर्स की होगी कमी
Microsoft के नए फ्री वर्जन में यूजर्स को Word, Excel और PowerPoint का इस्तेमाल बिना किसी सब्सक्रिप्शन के करने का मौका मिलेगा, लेकिन इसके साथ कुछ शर्तें भी होंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस वर्जन में डॉक्यूमेंट खोलते या एडिट करते समय यूजर्स को कुछ सेकंड के विज्ञापन देखने पड़ेंगे। हर कुछ घंटों में 15 सेकंड के म्यूटेड ऐड्स दिखाए जा सकते हैं।
इसके अलावा, फ्री वर्जन में बनाए गए डॉक्यूमेंट्स को सिर्फ OneDrive पर सेव करने की सुविधा होगी, यानी कंप्यूटर पर सेव करने का ऑप्शन नहीं मिलेगा। साथ ही, एड-ऑन्स, वॉटरमार्क ऐड करने और डेटा एनालिसिस जैसे एडवांस फीचर्स भी इसमें नहीं होंगे।
बिना पैसे खर्च किए ऐसे करें Microsoft Office का फ्री वर्जन डाउनलोड
अगर आप Microsoft Office का फ्री वर्जन इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट से सेटअप डाउनलोड करें। इसके बाद किसी भी Office ऐप (Word, Excel, PowerPoint) को ओपन करें और साइन-इन करें। फिर "Continue for Free" पर क्लिक करें और अगली स्क्रीन पर "Save to OneDrive" का ऑप्शन चुनें।
हालांकि, ध्यान रखें कि यह फ्री वर्जन अभी सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है, क्योंकि Microsoft फिलहाल इसकी लिमिटेड टेस्टिंग कर रही है। अगर आपको "Continue for Free" का ऑप्शन नहीं दिखता, तो आपको इंतजार करना होगा। कंपनी भविष्य में इसका डेस्कटॉप वर्जन भी ला सकती है, लेकिन फिलहाल इसकी एड-सपोर्टेड फ्री ऐप लॉन्च करने की कोई योजना नहीं है।