इमरान हाशमी की फिल्म ‘ग्राउंड ज़ीरो’ का दमदार ट्रेलर आउट। जानें कैसे BSF कमांडेंट बनकर दिखाएंगे जज्बा, बलिदान और एक्शन से भरपूर मिशन।
एंटरटेनमेंट डेस्क: इमरान हाशमी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘ग्राउंड ज़ीरो’ का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो चुका है और इसने फैंस की एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा दिया है। तेजस प्रभा विजय देओस्कर के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक सच्चे मिशन पर आधारित है, जिसे साल 2015 में बीएसएफ के इतिहास का सबसे बेहतरीन ऑपरेशन माना गया था। ट्रेलर से साफ है कि ये फिल्म सिर्फ एक्शन ही नहीं, बल्कि इमोशन और जज्बे से भी भरपूर है।
BSF कमांडेंट के किरदार में छाए इमरान हाशमी
‘ग्राउंड ज़ीरो’ में इमरान हाशमी BSF कमांडेंट नरेंद्र नाथ धर दुबे की भूमिका निभा रहे हैं। यह किरदार ना सिर्फ उनकी एक्टिंग की रेंज को दिखाता है, बल्कि एक रियल हीरो की जर्नी को भी बड़े पर्दे पर बखूबी पेश करता है। ट्रेलर में इमरान हाशमी का रफ एंड टफ लुक और उनका दमदार डायलॉग अब प्रहार होगा इस बात की गवाही देता है कि उनका किरदार अब सिर्फ रक्षात्मक नहीं, बल्कि निर्णायक कार्रवाई करने वाला है। उनका यह ट्रांसफॉर्मेशन फैंस के लिए एक सरप्राइज़ पैकेज साबित हो रहा है।
ट्रेलर में दिखा कश्मीर का रॉ और इमोशनल चित्रण
‘ग्राउंड ज़ीरो’ के ट्रेलर में कश्मीर की घाटी को बड़े ही प्रभावशाली तरीके से दिखाया गया है। एक्शन, इमोशन और सस्पेंस का बेहतरीन मिश्रण इस फिल्म के ट्रेलर में नजर आता है। फिल्म में दिखाए गए बैकग्राउंड स्कोर और लोकेशन्स कहानी को और भी ज्यादा इंटेंस बनाते हैं। इसके साथ ही एक अनजानी लेकिन डरावनी आवाज़ ट्रेलर के अंत में एक रहस्यमयी माहौल बनाती है, जिससे फिल्म को लेकर जिज्ञासा और बढ़ जाती है।
सई ताम्हणकर और अन्य कलाकारों की अहम भूमिका
फिल्म में सई ताम्हणकर का किरदार इमोशनल बैलेंस बनाता है। वहीं जोया हुसैन, मुकेश तिवारी, दीपक परमेश, ललित प्रभाकर, रॉकी रैना और राहुल वोहरा जैसे अनुभवी कलाकार फिल्म की कहानी को मजबूती देते हैं। इन सभी के किरदारों में गहराई और सच्चाई झलकती है, जो दर्शकों को सीधे तौर पर जोड़ने का काम करेगी।
कब रिलीज़ हो रही है ‘ग्राउंड ज़ीरो’?
‘ग्राउंड ज़ीरो’ एक्सेल एंटरटेनमेंट की एक भव्य प्रस्तुति है, जिसे रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस किया है। संचित गुप्ता और प्रियदर्शी श्रीवास्तव द्वारा लिखी गई इस फिल्म की कहानी सच्ची घटनाओं पर आधारित है। फिल्म 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और ट्रेलर से यह साफ है कि यह फिल्म देशभक्ति, साहस और बलिदान की मिसाल पेश करने वाली है।