विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर ऐतिहासिक फिल्म छावा (Chhaava) बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड दर रिकॉर्ड तोड़ रही है। फिल्म की ऐतिहासिक कहानी और दमदार एक्टिंग ने दर्शकों को बांधे रखा हैं।
एंटरटेनमेंट: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर ऐतिहासिक फिल्म छावा (Chhaava) बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड दर रिकॉर्ड तोड़ रही है। छत्रपति संभाजी महाराज के पराक्रम की गाथा को बड़े पर्दे पर देखने के लिए दर्शकों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी छावा का जादू सिर चढ़कर बोल रहा हैं।
10वें दिन ‘छावा’ ने रचा नया इतिहास
14 फरवरी को रिलीज़ हुई छावा अपने दूसरे वीकेंड पर भी शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने पहले ही दिन 33 करोड़ रुपये का जबरदस्त कलेक्शन किया था, लेकिन दूसरे हफ्ते इसकी कमाई में और उछाल देखने को मिला। 10वें दिन यानी दूसरे रविवार को फिल्म ने सिर्फ भारत में 40 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया। वहीं, ओवरसीज में भी छावा को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा हैं।
460 करोड़ क्लब की ओर ‘छावा’
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 9 दिनों में छावा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 409 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका था। शनिवार को भारत में 44 करोड़ और ओवरसीज में 15 करोड़ रुपये की कमाई के बाद रविवार को यह आंकड़ा और बढ़ गया। अनुमान लगाया जा रहा है कि 10वें दिन तक फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 460-470 करोड़ रुपये के करीब पहुंच सकता हैं।
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर छावा की परफॉर्मेंस
* पहला दिन- 33.10 करोड़
* दूसरा दिन- 39.30 करोड़
* तीसरा दिन- 49.03 करोड़
* चौथा दिन- 24.10 करोड़
* पांचवां दिन- 25.75 करोड़
* छठा दिन- 32.40 करोड़
* सातवां दिन- 21.60 करोड़
* आठवां दिन- 24.03 करोड़
* नौवां दिन- 44.10 करोड़
* दसवां दिन- 40 करोड़ (शुरुआती आंकड़े)
* लाइफटाइम कलेक्शन- 334 करोड़ लगभग