Cricket News: गौतम गंभीर ने इस शानदार खिलाडी को चुना बैटिंग कोच, गेंदबाजी कोच के लिए इस खिलाडी के नाम की पेशकश, जानिए इन दोनों के बारे में

Cricket News: गौतम गंभीर ने इस शानदार खिलाडी को चुना बैटिंग कोच, गेंदबाजी कोच के लिए इस खिलाडी के नाम की पेशकश, जानिए इन दोनों के बारे में
Last Updated: 12 जुलाई 2024

भारतीय टीम के हेड कोच चुने जाने के बाद गौतम गंभीर ने बल्लेबाजी कोच के लिए खतरनाक खिलाडी अभिषेक नायर और गेंदबाजी कोच के लिए विनय कुमार का नाम बीसीसीआई के समक्ष रखा हैं।

स्पोर्ट्स: टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज तथा आईपीएल 2024 की विजेता टीम कोलकाता के मेंटर रहे गौतम गंभीर को भारतीय क्रिकेट टीम का नया हेड कोच नियुक्त किया गया हैं। बता दें इससे पहले राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के हेड कोच की भूमिका निभा रहे थे। राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीत के साथ समाप्त हो गया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अनुसार गंभीर 2027 तक भारतीय टीम के हेड कोच के पद पर नियुक्त रहेंगे। जानकारी के मुताबिक गौतम गंभीर हेड कोच की कमान इसी माह 27 जुलाई से शुरू हो रहे श्रीलंका दौरे से संभालेंगे।

गंभीर ने की बल्लेबाजी और गेंदबाजी कोच के नाम की पेशकश

भारतीय टीम के हेड कोच के पद पर राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त होने के साथ बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर और गेंदबाजी कोच पारस महाम्ब्रे का कार्यकाल भी समाप्त हो गया है। ऐसे में बीसीसीआई ने बल्लेबाजी कोच और गेंदबाजी कोच के खाली पदों के लिए आवेदन मांगे थे। हेड कोच चुने गए इस दौरे से गौतम गंभीर ने बल्लेबाजी कोच और गेंदबाजी कोच को लेकर अपनी पसंद बीसीसीआई के सामने रखी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गंभीर ने बल्लेबाजी कोच के लिए अभिषेक नायर और गेंदबाजी कोच के लिए विनय कुमार के नाम की पेशकश की हैं।

अभिषेक नायर और विनय कुमार का क्रिकेट करियर

भारत के बल्लेबाजी कोच की दावेदारी पेश करने वाले अभिषेक नायर इंडियन प्रीमियर लीग में गंभीर के साथ विजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाजी कोच के पद पर थे। नायर ने भारत के लिए अभी तक मात्र तीन ही वनडे मैच खेले है। लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में नायर ने 5000 से भी अधिक और 173 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा नायर बेहतरीन कोच की लिस्ट में भी शामिल हैं। बता दें दिनेश कार्तिक को उनके करियर में काफी मदद की और रिंकि सिंह जैसे युवा बल्लेबाज की सफलता के पीछे नायर का हाथ रहा हैं।

भारत के गेंदबाजी कोच बनने की पेशकश करने वाले विनय कुमार ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुछ सैलून पहले भारत का प्रतिनिधित्व किया है। बता दें कि उन्होंने अपनी घरेलू टीम कर्नाटक को 2013 और 2014 में रणजी ट्रॉफी में विजेता बनाया था। अपने क्रिकेट करियर में भारत के लिए विनय कुमार ने 1 टेस्ट मैच, 31 वनडे और 10 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले है. जिसमे इनका प्रदर्शन शानदार रहा हैं।

 

Leave a comment
 

Latest News