मूसेवाला केस की सुनवाई 28 को, कोर्ट ने दिए आरोपियों की पेशी के आदेश

मूसेवाला केस की सुनवाई 28 को, कोर्ट ने दिए आरोपियों की पेशी के आदेश
Last Updated: 18 जून 2023

मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड जिसने देश के साथ साथ विदेशो में भी हलचल मचा दी थी और इस काण्ड के साथ ही मशहूर सिंगर्स और फ़िल्मी जगत से जुड़े लोगो को डरा धमकाकर पैसो की मांग करने वाले इंटरनेशनल गिरोहों का भी खुलासा हुआ था। 

इस मामले में कुल 31 लोगो को नामजद किया गया था। जिनमे से 27 आरोपीयो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था लेकिन 4 आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। इन चारो आरोपियों के नाम हैं अनमोल बिश्नोई, सचिन बिश्नोई थापन, गोल्डी बराड़ और लिपिन नेहरा। ये चारो आरोपी पुलिस के मुताबिक विदेश में छिपे बैठे हैं। इनके अलावा 2 आरोपियों की जेल में हुई एक झड़प में मौत हो चुकी हैं। जबकि 2 आरोपियों की पुलिस मुठभेड़ में मौत हो गयी।

NIA  ने लॉरेंस को रिमांड पर लिया 

ये मामला काफी हाई प्रोफाइल है और विदेश में बैठे मास्टरमाइंड यह पूरी कोशिस कर रहे हैं की सबूतों और उन कड़ियों को ख़त्म कर दिया जाये जिनके जरिये पुलिस उन तक पहुंच सकती है। इसी क्रम में NIA को दिल्ली की जेल में ही लॉरेंस के हत्या हो जाने के इनपुट्स मिले थे जिसके बाद उसे पंजाब के भटिंडा जेल में शिफ्ट किया गया है। यहाँ बताते चलें की एक फिरौती केस के सिलसिले में NIA ने लॉरेंस को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया था। NIA की रिमांड खत्म हो जाने के बाद उसे दिल्ली की जेल भेजने की बजाय प्रशासन के अनुरोध पर पंजाब के भटिंडा जेल भेज दिया। 

चार्जशीट दायर किये 9 महीने बीत चुके हैं 

इस हत्याकांड मामले में पंजाब पुलिस करीब 9 महीने पहले ही चार्ज शीट दायर कर चुकी है। पर 9 महीने से भी ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी अभी तक सुनवाई कुछ खास आगे नहीं बढ़ पायी है और इसी कारण अदालत अभी तक किसी भी आरोपी के खिलाफ आरोप नहीं तय कर सकी है। अदालती सुनवाई के लिए आरोपियों को अदालत में एक साथ पेश कर पाना बड़ी चुनौती बनी हुई है। 

28 जून  को सभी को पेश करने के दिए आदेश 

बार बार सुनवाई होने पर भी जब कोर्ट में कुछ आरोपियों को पेश नहीं किया गया तो ऐसे में मामले को लटकता देख CJM (मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट) ने पुलिस प्रशासन को 28 जून की सुनवाई में सभी आरोपियों को व्यक्तिगत रूप से या अगर व्यक्तिगत रूप से पेशी संभव ना हो तो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेश करने का आर्डर दिया है। देखते हैं इस बार प्रशासन इस मामले में सबकी पेशी कैसे करवाता है। 

 

subkuz.com की टीम इस मामले को फॉलो कर रही है। इस  केस से जुड़ी सभी updates से up to date रहने के लिए पढ़ते रहिये subkuz.com

Leave a comment