शामली मुठभेड़ में घायल STF इंस्पेक्टर सुनील कुमार का निधन। मुठभेड़ में चार कुख्यात बदमाश ढेर। पुलिस ने तमंचे, कारबाइन और अन्य हथियार बरामद कर कार्रवाई तेज की।
Shamli Encounter: गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती एसटीएफ के इंस्पेक्टर सुनील कुमार का उपचार के दौरान निधन हो गया। इंस्पेक्टर सुनील सोमवार रात यूपी के शामली जिले में बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में घायल हो गए थे। डॉक्टरों ने मंगलवार को उनके पेट से एक गोली निकाली, लेकिन उनकी हालत गंभीर बनी रही। शामली के एसपी रामसेवक गौतम ने बताया कि इंस्पेक्टर की मौत की सूचना मिलने पर एक टीम गुरुग्राम भेजी गई है।
शामली मुठभेड़, चार बदमाश ढेर
शामली जिले में सोमवार रात मुकीम काला और कग्गा गैंग के बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में एसटीएफ ने चार बदमाशों को मार गिराया। उदपुर गांव के पास लगभग 30 मिनट तक दोनों ओर से 40 से अधिक राउंड गोलियां चलीं। पुलिस ने घटना स्थल को सील कर दिया और सभी बदमाशों के शवों को कब्जे में लिया।
मुखबिर की सूचना पर रचा गया था ऑपरेशन
इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार द्वारा दर्ज एफआईआर के अनुसार, सोमवार सुबह 11 बजे मुखबिर से एक लाख के इनामी बदमाश अरशद और उसके साथी के उदपुर गांव आने की सूचना मिली थी। सूचना पर एसटीएफ ने ईंट भट्ठे के पास अपनी टीम को तैनात कर दिया। देर रात बदमाशों के पहुंचने पर मुठभेड़ हुई।
मुठभेड़ का 30 मिनट का रोमांच
दोनों ओर से 30 मिनट तक चली फायरिंग ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। पुलिस ने बदमाशों के पास से तमंचे, कारबाइन, कारतूस और एक कार जब्त की। मौके पर पहुंचे डीआईजी अजय साहनी ने एसटीएफ टीम की सराहना करते हुए उनके साहस की प्रशंसा की।
पुलिस की बड़ी सफलता
शामली मुठभेड़ में चार कुख्यात बदमाशों के मारे जाने को पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है। इस कार्रवाई में एसटीएफ ने बदमाशों के मंसूबों को नाकाम कर दिया, लेकिन इंस्पेक्टर सुनील कुमार का बलिदान इस जीत को दुखद बनाता है। पुलिस टीम ने इस मुठभेड़ के बाद क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने का निर्णय लिया है।