Varanasi: जमैका के प्रधानमंत्री और पीएम मोदी आज आएंगे काशी, नमोघाट घाट और नौका विहार के बाद करेंगे गंगा आरती, जानें यातायात व्यवस्था के बारे में

Varanasi: जमैका के प्रधानमंत्री और पीएम मोदी आज आएंगे काशी, नमोघाट घाट और नौका विहार के बाद करेंगे गंगा आरती, जानें यातायात व्यवस्था के बारे में
Last Updated: 02 अक्टूबर 2024

जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस 2 अक्टूबर को वाराणसी की यात्रा पर आएंगे। उनके कार्यक्रम के अनुसार, वे बाबतपुर एयरपोर्ट पर आगमन के बाद सारनाथ पहुंचेंगे, जहां वे पुरातात्विक धरोहरों का दौरा करेंगे और भगवान बुद्ध का दर्शन करेंगे। इसके बाद, वे होटल ताज में विश्राम करेंगे। शाम 4 बजे के करीब वे ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर (टीएफसी) जाएंगे।

वाराणसी: जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस 2 अक्टूबर को वाराणसी (काशी) का दौरा करेंगे। उनके आगमन पर लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट, बाबतपुर पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे। प्रोटोकॉल के अनुसार, प्रधानमंत्री होलनेस सुबह 11 बजे एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सारनाथ जाएंगे, जहाँ वे पुरातात्विक धरोहरों का अवलोकन करेंगे और भगवान बुद्ध का दर्शन करेंगे। इसके बाद वे होटल ताज में विश्राम करेंगे और फिर शाम 4 बजे के करीब बड़ालालपुर स्थित ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर (टीएफसी) का दौरा करेंगे।

इसके बाद वे नमोघाट घाट पर जाकर नौका विहार करेंगे और गंगा आरती का आनंद लेंगे। रात 8 बजे के आसपास प्रधानमंत्री बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। उनकी विदाई जनपद के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना करेंगे।

गंगा घाट पर रहेगा सुरक्षा का इंतजाम

जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस मंगलवार की शाम को वाराणसी के प्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा आरती में शामिल होंगे। वे नमो घाट से क्रूज के माध्यम से दशाश्वमेध घाट पहुंचेंगे। इस विशेष अवसर के लिए गंगा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। दशाश्वमेध घाट की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा वाराणसी के एसीपी (दशाश्वमेध) प्रज्ञा पाठक ने लिया है। घाट और गंगा के आसपास पुलिस और सुरक्षा बलों की तैनाती सुनिश्चित की गई है ताकि प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान कोई असुविधा न हो।

इन मार्गों पर रहेगा डायवर्जन

* गिलट बाजार तिराहा से सेंट्रल जेल रोड

* भोजूबीर तिराहा से अर्दली बाजार

* गोलघर कचहरी से आंबेडकर चौराहा

* जेपी मेहता तिराहा से सेंट्रल जेल रोड

* आंबेडकर चौराहा से सेंट्रल जेल रोड

* आशियाना तिराहा से जेएचवी माल तिराहा

* मिंट हाउस तिराहा से इंडिया होटल चौराहा

* नदेसर तिराहा से अंधरापुल चौराहा

* हवेलिया तिराहा से आशापुर चौराहा

* हरहुआ चौराहा से टीएफसी

इन मार्गों पर नहीं चलेंगे वाहन

* सगुनहां तिराहा से बाबतपुर एयरपोर्ट और शहर की तरफ

* हरहुआ फ्लाईओवर के ऊपर से -भेलखा मोड़ तिराहा से हरहुआ

* सिंधोरा अंडरपास से सिंहपुर अंडरपास

* सिंहपुर अंडरपास से सारनाथ म्यूजियम तिराहा

* रंगोली तिराहा से सिंहपुर अंडरपास

* रंगोली तिराहा से सारनाथ चौराहा

* पुराना आरटीओ तिराहा से हवेलिया तिराहा

* आशापुर चौराहा से हवेलिया तिराहा

* पुराना आरटीओ तिराहा से हवेलिया तिराहा

* आशापुर चौराहा से हवेलिया तिराहा

 

Leave a comment