Columbus

ट्रंप का अटैक प्लान कैसे हुआ लीक? डिफेंस मिनिस्टर पर गहराया शक

ट्रंप का अटैक प्लान कैसे हुआ लीक? डिफेंस मिनिस्टर पर गहराया शक
अंतिम अपडेट: 43 मिनट पहले

यमन पर अटैक से पहले ट्रंप सरकार का war plan लीक हुआ। डिफेंस मिनिस्टर ने सिग्नल ग्रुप में डिटेल शेयर की, जिसमें पत्नी-भाई भी शामिल थे।

Yemen War Plan Leak: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार एक बार फिर विवादों में है। इस बार वजह बनी है यमन पर अमेरिकी हमले से जुड़ी एक top-secret military planning का लीक होना, जिसे कथित तौर पर अमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने अंजाने में उजागर कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमला शुरू होने से ठीक पहले 15 मार्च को हेगसेथ ने एक private Signal group chat में पूरी डिटेल शेयर कर दी। चौंकाने वाली बात यह है कि इस ग्रुप में उनके भाई, पत्नी और पर्सनल लॉयर भी शामिल थे।

रिपोर्ट से मचा हड़कंप

20 अप्रैल को The New York Times ने इस पूरे मामले पर एक detailed report पब्लिश की, जिसमें दावा किया गया कि ‘डिफेंस | टीम हडल’ नामक Signal चैट ग्रुप से highly sensitive information लीक हुई है। यह ग्रुप खुद हेगसेथ ने जनवरी में बनाया था और यह उनके personal phone से ऑपरेट किया जा रहा था, न कि किसी official या encrypted government network से।

प्लानिंग लीक के बाद अमेरिका की सुरक्षा प्रणाली पर उठे सवाल

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ग्रुप में fighter jets F/A-18 Hornets की उड़ान का समय तक शेयर किया गया था, जो हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर बमबारी करने वाले थे। इससे national security को सीधे तौर पर खतरे में डाला गया है। इससे पहले द अटलांटिक मैगज़ीन ने भी ऐसा ही खुलासा किया था जब National Security Advisor Mike Waltz ने गलती से एक journalist को प्लानिंग ग्रुप में जोड़ लिया था।

पत्नी और भाई को क्यों दी गई classified जानकारी?

सबसे बड़ा सवाल यह है कि इतनी crucial defense information जैसे war timing, mission strategy और jet deployment जैसी बातें किसी non-official ग्रुप में क्यों और कैसे शेयर की गईं? और खासकर जब ग्रुप में करीबी रिश्तेदार और निजी सलाहकार शामिल हों, तो इससे जुड़ी ethical और legal responsibilities और भी गहरी हो जाती हैं।

Leave a comment