दिल्ली के सुभाष प्लेस में युवक ने पूर्व महिला सहकर्मी से दोस्ती टूटने के बाद बदला लेने के लिए बनाई फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल। अश्लील तस्वीरें और निजी जानकारी कर दी शेयर। जानें कैसे पकड़ा गया आरोपी और क्या कहती है पुलिस।
Social Media: दिल्ली में पूर्व सहकर्मी से बदला: दिल्ली के सुभाष प्लेस स्थित एक रेस्टोरेंट में काम करने वाले दो सहकर्मियों के बीच पहले तो दोस्ती हुई, लेकिन फिर यह रिश्ता एक खतरनाक मोड़ पर आ गया। बारटेंडर दिवांशु और वेट्रेस युवती एक ही रेस्टोरेंट में काम करते थे और करीब आ गए थे। परंतु कुछ निजी कारणों से दोनों की दोस्ती टूट गई और दिसंबर 2024 में युवती की शिकायत पर दिवांशु को नौकरी से निकाल दिया गया।
फर्जी प्रोफाइल बनाकर महिला की छवि से खेला खेल
अपनी बर्खास्तगी और दोस्ती टूटने से बौखलाए दिवांशु ने बदले की नीयत से युवती की फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल बना डाली। पुलिस के मुताबिक, उसने न केवल युवती के नाम से अकाउंट बनाया, बल्कि उसमें अश्लील तरीके से छेड़छाड़ की गई तस्वीरें और उसका मोबाइल नंबर भी पोस्ट कर दिया। इस हरकत से युवती की निजता को गहरा आघात पहुंचा।
साइबर पुलिस की तकनीकी जांच से आरोपी धराया
11 मार्च 2025 को पीड़ित युवती ने बाहरी दिल्ली के साइबर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। साइबर टीम ने तकनीकी जांच में कोई कसर नहीं छोड़ी। आईपी एड्रेस की ट्रैकिंग, कॉल डिटेल्स और डिजिटल निगरानी के जरिए आरोपी की लोकेशन का पता लगाया गया। आखिरकार एक सुनियोजित छापेमारी के बाद दिवांशु को गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में कबूला जुर्म, उपकरण भी बरामद
पूछताछ में दिवांशु ने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से वह इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी जब्त कर लिया, जिसका इस्तेमाल फर्जी अकाउंट बनाने और तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ करने में किया गया था। अधिकारी ने बताया कि इस पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कहीं आरोपी ने किसी और के साथ भी ऐसा अपराध तो नहीं किया।