CA Inter January 2025: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया परीक्षा में दीपांशी अग्रवाल ने किया टॉप, देखें पूरी टॉपर्स लिस्ट

CA Inter January 2025: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया परीक्षा में दीपांशी अग्रवाल ने किया टॉप, देखें पूरी टॉपर्स लिस्ट
अंतिम अपडेट: 3 घंटा पहले

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने आज, 4 मार्च 2025 को सीए इंटरमीडिएट जनवरी परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस बार उत्तर प्रदेश की दीपांशी अग्रवाल ने 521 अंकों के साथ ऑल इंडिया टॉप किया है।

एजुकेशन: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने आज, 4 मार्च 2025 को सीए इंटरमीडिएट जनवरी परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस बार उत्तर प्रदेश की दीपांशी अग्रवाल ने 521 अंकों के साथ ऑल इंडिया टॉप किया है। उनके बाद आंध्र प्रदेश के थोटा सोमानध सेशाद्री नायडू ने 516 अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि तीसरे स्थान पर 515 अंकों के साथ दिल्ली के सार्थक अग्रवाल रहे।

इस बार सीए इंटर परीक्षा में दोनों ग्रुप्स को मिलाकर कुल 14.05% छात्र सफल हुए हैं। ग्रुप I का पास प्रतिशत 14.17% और ग्रुप II का 22.16% रहा। परीक्षा 11 जनवरी से 21 जनवरी 2025 के बीच आयोजित की गई थी।

सीए इंटर टॉपर्स लिस्ट (जनवरी 2025 सेशन)

दीपांशी अग्रवाल – 521 अंक (AIR 1)
थोटा सोमानध सेशाद्री नायडू – 516 अंक (AIR 2)
सार्थक अग्रवाल – 515 अंक (AIR 3)

मई 2025 में होगी अगली परीक्षा

ICAI ने मई 2025 में होने वाली सीए परीक्षाओं की तारीखें भी जारी कर दी हैं।
सीए फाउंडेशन परीक्षा – 15, 17, 19 और 21 मई 2025
सीए इंटरमीडिएट ग्रुप I – 3, 5 और 7 मई 2025
सीए इंटरमीडिएट ग्रुप II – 9, 11 और 14 मई 2025

जो छात्र सीए इंटर परीक्षा में सफल होंगे, वे अब सीए फाइनल कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए छात्र ICAI की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Leave a comment