इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रुड़की की ओर से गेट 2024 का आयोजन किया जाएगा। संस्थान की ओर से परीक्षा की दिनांक और अन्य जानकारी वेबसाइट पर जारी कर दी गई हैं. बता दें परीक्षा का आयोजन देशभर के 8 जोन के अंतर्गत 1, 2, 15 और 16 फरवरी 2025 को किया जाएगा। तथा इसके लिए आवेदन अगस्त 2024 में शुरू होंगे।
एजुकेशन डेस्क: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रुड़की की ओर से ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2025) की एग्जाम को लेकर घोषणा कर दी गई है। संस्थान की ओर से परीक्षा दिनांक पर अन्य जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitr.ac.in पर शनिवार (१३ जुलाई) से उपलब्ध करवा दी गई है। बता दें, परीक्षा का आयोजन 1, 2, 15 और 16 फरवरी 2025 को तय केंद्रों पर किया जाएगा। परीक्षा के लिए देशभर में 8 जोन निश्चित किये गए हैं। एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड होगा तथा प्रश्न पत्र हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 3 घंटे का निर्धारित समय दिया जाएगा।
इस दिन शुरू होने GATE-2024 के आवेदन
आईआईटी रुड़की के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2025) परीक्षा के लिए संस्थान की ओर से आवेदन प्रक्रिया अगले माह अगस्त 2024 से शुरू होने की संभावना है। एग्जाम में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को तय की गई तिथियों में ही ऑनलाइन माध्यम से एप्लीकेशन फॉर्म भरकर सबमिट करना होगा। आवेदन से संबधित सभी जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitr.ac.in पर उपलब्ध करवा दी गई हैं।
उम्मीदवारों को देना होगा आवेदन शुल्क
गेट 2024 परीक्षा का एप्लीकेशन फॉर्म भरने के साथ ही उम्मीदवारों को संस्थान द्वारा निर्धारित शुल्क भी जमा करवाना होगा। बिना शुल्क के उम्मीदवार का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। बता दें अभी तक इस वर्ष के लिए आईआईटी रुड़की ने फीस निर्धारित नहीं की है। इसलिए पिछले वर्ष के मुताबिक सामान्य एवं ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को रेगुलर पीरियड में 1800 और एक्सटेंडेंड पीरियड में 2300 का रुपये का भुगतान चुकाना पड़ेगा। इसके अलावा एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी वर्ग को निश्चित दिनांक तक 900 रुपये और उसके बाद 1800 रुपये शुल्क जमा करना होगा। परीक्षा संबधित लेटेस्ट अपडेट आने पर ऑफिशियल वेबसाइट पर अपडेट कर दिया जाएगा।