IND vs JPN U-19: एशिया कप में भारत ने हासिल की पहली जीत, जापान को 211 रन से दी करारी शिकस्त, कप्तान अमान ने खेली शतकीय पारी

IND vs JPN U-19: एशिया कप में भारत ने हासिल की पहली जीत, जापान को 211 रन से दी करारी शिकस्त, कप्तान अमान ने खेली शतकीय पारी
Last Updated: 1 दिन पहले

इस टूर्नामेंट में भारत ने अपनी पहली जीत दर्ज की, जो टीम के लिए एक बड़ी राहत लेकर आई है। इससे पहले, शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भारत को 43 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी थी। 

स्पोर्ट्स न्यूज़: भारत की अंडर-19 टीम ने एशिया कप में अपनी पहली जीत जापान को 211 रन से हराकर दर्ज की। शारजाह में सोमवार को खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान मोहम्मद अमान की शानदार नाबाद शतकीय पारी की बदौलत 50 ओवर में 6 विकेट पर 339 रन बनाए। जवाब में जापान की टीम केवल 128 रन ही बना सकी। जापान के लिए ह्यूगो केली ने सर्वाधिक 50 रन बनाए, जिसमें उन्होंने छह चौके जड़े।

भारत की गेंदबाजी में चेतन शर्मा, हार्दिक राज और केपी कार्तिकेय ने प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए दो-दो विकेट चटकाए, जबकि युद्धजीत गुहा को एक विकेट मिला। यह भारत की इस टूर्नामेंट में पहली जीत थी। इससे पहले शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारत को 43 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

सस्ते में निपट गई जापान की टीम 

340 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी जापान की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज निहार परमार सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि कप्तान कोजी एबे बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। भारत की घातक गेंदबाजी के आगे जापान का बल्लेबाजी क्रम ताश के पत्तों की तरह ढह गया।

जापान के सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके, जिनमें से तीन खिलाड़ी खाता खोलने में भी असफल रहे। हालांकि, ह्यूगो केली ने 111 गेंदों का सामना करते हुए संयमित खेल दिखाया और अर्धशतक लगाया। वहीं, चार्ल्स हिंज ने दो चौकों की मदद से 35 रनों की नाबाद पारी खेली। इसके बावजूद, जापान की टीम भारत के दिए लक्ष्य से काफी पीछे रह गई और मुकाबले में 211 रनों से हार गई।

भारत ने खड़ा किया विशाल स्कोर 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत मजबूत रही। आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी ने पहले विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी की। हालांकि, आठवें ओवर में चार्ल्स हिंजे ने सूर्यवंशी (23) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। फैंस को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह जल्दी अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद आयुष म्हात्रे ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 54 रन बनाए, जिसमें छह चौके और चार छक्के शामिल थे।

भारतीय कप्तान मोहम्मद अमान ने जिम्मेदारी संभालते हुए शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने 118 गेंदों पर 103.38 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 122 रन बनाए, जिसमें सात चौके शामिल थे। उनकी इस पारी ने भारत को 50 ओवरों में छह विकेट पर 339 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया। अमान का साथ आंद्रे सिद्धार्थ (35), केपी कार्तिकेय (57), और हार्दिक राज (नाबाद 25) ने दिया। जापान के लिए गेंदबाजी में किफर यामामोटो लेक और ह्यूगो केली ने दो-दो विकेट लिए, जबकि चार्ल्स हिंजे और आराव तिवारी ने एक-एक विकेट चटकाया।

Leave a comment