Columbus

IPL 2025: बेंगलुरु ने पंजाब को 7 विकेट से हराया, विराट कोहली की धमाकेदार पारी

IPL 2025: बेंगलुरु ने पंजाब को 7 विकेट से हराया, विराट कोहली की धमाकेदार पारी
अंतिम अपडेट: 16 घंटा पहले

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 में अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए पंजाब किंग्स को 7 विकेट से हराया। यह इस सीजन में RCB की पांचवीं जीत है। मैच में पंजाब ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 157 रन बनाए थे। जवाब में बेंगलुरु ने लक्ष्य को 19वें ओवर में ही हासिल कर लिया।

PBKS vs RCB: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) से दो दिन पहले मिली हार का हिसाब चुकता कर लिया है। मोहाली में खेले गए मुकाबले में बेंगलुरु ने पंजाब को 7 विकेट से हराकर जोरदार पलटवार किया। इस मैच में विराट कोहली ने अपने बल्ले से इतिहास रचते हुए आईपीएल में सबसे अधिक अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए।

यह मुकाबला न केवल जीत-हार का खेल था, बल्कि आत्मसम्मान की लड़ाई भी बन चुका था, क्योंकि 48 घंटे पहले ही बारिश से प्रभावित मैच में पंजाब ने RCB को शिकस्त दी थी। लेकिन इस बार कहानी अलग थी, नायक वही विराट कोहली थे, जिन्होंने नाबाद 73 रन की पारी खेलकर न सिर्फ टीम को जीत दिलाई, बल्कि रिकॉर्ड बुक में भी नया अध्याय जोड़ दिया।

पहले बल्लेबाज़ी कर फंसी पंजाब की नाव

पंजाब किंग्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी की और 20 ओवरों में 157 रन बनाए। उनकी ओर से शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो ने अच्छी शुरुआत दी, लेकिन मिडिल ऑर्डर लड़खड़ा गया। बेयरस्टो ने 36 रन बनाए, वहीं लिविंगस्टोन 25 रन जोड़ सके। बेंगलुरु के गेंदबाज़ों ने कसी हुई गेंदबाज़ी की, खासकर मोहम्मद सिराज और कर्ण शर्मा ने रन रेट पर ब्रेक लगाकर पंजाब को बड़े स्कोर तक पहुंचने से रोका। सिराज ने 2 और कर्ण शर्मा ने 1 विकेट लिया।

RCB की शुरुआत डगमगाई, लेकिन विराट-पडिक्कल ने संभाला मोर्चा

158 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCB की शुरुआत बेहद खराब रही। फिल साल्ट केवल 1 रन बनाकर पहले ही ओवर में चलते बने। लेकिन इसके बाद क्रीज पर आए विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने मैच की पूरी दिशा ही बदल दी। दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 103 रनों की साझेदारी की। पडिक्कल ने तूफानी अंदाज़ में 35 गेंदों में 61 रन बनाए जिसमें 5 चौके और 4 छक्के शामिल थे। उनके आउट होने के बाद कप्तान रजत पाटीदार भी जल्दी लौट गए, लेकिन विराट कोहली डटे रहे।

विराट की विराट पारी 

विराट कोहली ने 54 गेंदों में नाबाद 73 रन बनाते हुए अपनी टीम को 19वें ओवर में जीत की दहलीज पार कराई। इस पारी में उन्होंने 8 चौके और एक छक्का लगाया। इसी के साथ कोहली ने डेविड वॉर्नर को पछाड़ते हुए आईपीएल में सर्वाधिक 50+ स्कोर (67 फिफ्टी) का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस पारी के दौरान कोहली का संयम, क्लास और आक्रामकता का मिला-जुला रूप देखने को मिला। जब टीम को उनकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत थी, उन्होंने मोर्चा संभाला और अंत तक टिके रहे।

इस जीत के साथ RCB ने अपने आठवें मैच में पांचवीं जीत दर्ज की है और अब वह पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर काबिज हो चुकी है। वहीं पंजाब किंग्स को इस हार के साथ अंकतालिका में और नीचे खिसकना पड़ा है।

Leave a comment