भारतीय क्रिकेट इतिहास में आज (7 फरवरी 1999) का दिन हमेशा के लिए यादगार बन गया है। इस दिन फिरोजशाह कोटला मैदान (अब अरुण जेटली स्टेडियम) में खेले गए टेस्ट मैच में लेग स्पिन के जादूगर अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ एक पारी में सभी 10 विकेट लेकर इतिहास रच दिया था। यह कारनामा करने वाले कुंबले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बने।
स्पोर्ट्स न्यूज़: आज ही के दिन यानी 7 फरवरी 1999 भारतीय क्रिकेट के इतिहास का वह दिन है जो हमेशा सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा। इस दिन दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (तत्कालीन फिरोजशाह कोटला मैदान) में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया टेस्ट मैच भारतीय टीम की यादगार जीत के साथ समाप्त हुआ। भारत ने यह मुकाबला 212 रनों से अपने नाम किया, लेकिन इस मैच के नायक बने लेग स्पिनर अनिल कुंबले, जिनकी अद्भुत गेंदबाजी ने पूरे क्रिकेट जगत का ध्यान खींच लिया।
इस टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अनिल कुंबले ने अकेले ही पूरी पाकिस्तान टीम को पवेलियन भेज दिया। उन्होंने पारी के सभी 10 विकेट चटकाते हुए इतिहास रच दिया और एक पारी में 10 विकेट लेने का दुर्लभ रिकॉर्ड अपने नाम किया। कुंबले यह कारनामा करने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बने। उनसे पहले इंग्लैंड के जिम लेकर ने 1956 में मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी।
अनिल कुंबले का ऐतिहासिक रिकॉर्ड
दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम (अब अरुण जेटली स्टेडियम) में 4 से 7 फरवरी 1999 के बीच खेला गया यह टेस्ट मैच भारतीय क्रिकेट इतिहास का एक अविस्मरणीय हिस्सा बन गया। भारत इस टेस्ट सीरीज में 0-1 से पीछे था और वापसी के लिए इसे हर हाल में जीतना जरूरी था। कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन भारतीय टीम 252 रन पर सिमट गई। पाकिस्तान के लिए वसीम अकरम ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए।
इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। अनिल कुंबले ने 4 और हरभजन सिंह ने 3 विकेट चटकाए, जिससे पाकिस्तान की पहली पारी 172 रन पर समाप्त हो गई। भारत को 80 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त मिली। दूसरी पारी में भारत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 339 रन बनाए। सदगोपन रमेश ने 96 रनों की बेशकीमती पारी खेली, जबकि सौरव गांगुली ने नाबाद 62 रनों का योगदान दिया। पाकिस्तान को जीत के लिए 420 रनों का लक्ष्य मिला।
पाकिस्तान ने शाहिद अफरीदी और सईद अनवर की सलामी जोड़ी के शानदार प्रदर्शन से 101 रनों की ठोस शुरुआत की। ऐसा लग रहा था कि मुकाबला रोमांचक हो जाएगा, लेकिन अनिल कुंबले ने अपनी जादुई गेंदबाजी से मैच का रुख पूरी तरह बदल दिया। कुंबले ने मात्र 26.3 ओवरों में 10 विकेट झटककर पाकिस्तान की पूरी टीम को 207 रन पर समेट दिया। भारत ने यह मुकाबला 212 रनों से जीत लिया।
टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में 10 विकेट लेने वाले गेंदबाज
* जिम लेकर (1956)- बनाम ऑस्ट्रेलिया
* अनिल कुंबले (1999)- बनाम पाकिस्तान
* एजाज पटेल (2021)- बनाम भारत