WhatsApp ने एक बार फिर यूजर्स की सुविधा को बढ़ाते हुए एक नया फीचर पेश किया है। इस बार कंपनी ने Telegram जैसा एक बेहतरीन फीचर पेश किया है, जो ग्रुप मेंबर्स के ऑनलाइन होने की संख्या को दिखाएगा। यह फीचर फिलहाल कुछ एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए रोल आउट किया गया है।
टेक्नोलॉजी डेस्क: WhatsApp अपने करोड़ों यूजर्स के लिए लगातार नए-नए फीचर्स पेश करता रहता है। हाल ही में कंपनी ने स्टेटस सेक्शन के लिए एक शानदार फीचर रोल आउट किया है, जिससे यूजर्स अपने स्टेटस पर फोटो और वीडियो में अपनी पसंद का गाना जोड़ सकते हैं। अब एक नई रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp अपने Android प्लेटफॉर्म पर एक और नया फीचर लाने की तैयारी में है, जो Telegram के फीचर से प्रेरित है। बीटा वर्जन 2.24.25.30 में, कंपनी को ग्रुप चैट के लिए एक "ऑनलाइन काउंटर" फीचर की टेस्टिंग करते हुए देखा गया है।
ग्रुप मेंबर्स के ऑनलाइन होने का काउंट दिखाएगा WhatsApp
WhatsApp का यह नया फीचर खासतौर पर उन यूजर्स के लिए उपयोगी है, जो अक्सर ग्रुप में सक्रिय रहते हैं। अब यूजर्स को ग्रुप हेडर में एक ऑनलाइन काउंटर दिखाई देगा, जिससे यह पता चलेगा कि उस वक्त कितने लोग ग्रुप में ऑनलाइन हैं। हालांकि, यह काउंट सिर्फ उन्हीं मेंबर्स को दिखेगा, जिन्होंने अपना ऑनलाइन स्टेटस हाइड नहीं किया है।
यह नया फीचर उन लोगों के लिए खासतौर पर फायदेमंद है, जो ग्रुप में बातचीत का सही समय नहीं समझ पाते। अब जब ग्रुप में ज्यादा यूजर्स ऑनलाइन होंगे, तो बातचीत का जवाब मिलने की संभावना बढ़ जाएगी। इसके साथ ही ग्रुप में डिस्कशन और इंटरैक्शन भी बढ़ सकता है।
प्राइवेसी का भी रखा गया है पूरा ख्याल
WhatsApp ने प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए इस फीचर में एक खास सेटिंग जोड़ी है। अगर किसी यूजर ने अपना ऑनलाइन स्टेटस हाइड किया हुआ है, तो वे खुद भी यह काउंट नहीं देख पाएंगे। यानी जिनकी प्राइवेसी सेटिंग 'हाइड' पर है, वे इस सुविधा का लाभ नहीं उठा सकेंगे। इस फीचर का सबसे बड़ा फायदा ग्रुप एडमिनिस्ट्रेटर्स को होगा। वे जान सकेंगे कि कितने मेंबर्स ऑनलाइन हैं और उसी के अनुसार जरूरी सूचनाएं साझा कर सकेंगे। किसी महत्वपूर्ण घोषणा के लिए जब ज्यादा मेंबर्स ऑनलाइन होंगे, तो अपडेट देने का सही समय चुनना आसान हो जाएगा।
फिलहाल यह नया फीचर बीटा वर्जन 2.24.25.30 के तहत कुछ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध है। iOS में भी इसे अपडेट 25.8.74 के साथ रोल आउट किया गया है। कंपनी इसे धीरे-धीरे अधिक यूजर्स के लिए पेश करने की योजना बना रही है।
कैसे करें फीचर का उपयोग?
WhatsApp के लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करने के बाद अगर आपका नंबर बीटा टेस्टिंग के लिए चुना गया है, तो ग्रुप चैट के हेडर में आपको ऑनलाइन काउंट नजर आएगा। अगर नहीं दिख रहा है, तो कुछ समय इंतजार करें, क्योंकि कंपनी इसे चरणबद्ध तरीके से जारी कर रही है। WhatsApp के इस नए फीचर से यूजर्स को ग्रुप बातचीत का सही समय चुनने में आसानी होगी। ग्रुप एक्टिविटी बढ़ाने के लिए यह एक बेहतरीन कदम माना जा रहा है। अब देखना यह है कि यह फीचर सभी यूजर्स के लिए कब तक उपलब्ध होगा।