Chaitra Month 2025: तुलसी के चमत्कारी उपाय, पाएं धन और सुख का वरदान

🎧 Listen in Audio
0:00

हिंदू धर्म में चैत्र माह को बेहद शुभ माना गया है। इस पवित्र माह में व्रत, उपवास और पूजा-पाठ का विशेष महत्व होता है। चैत्र नवरात्रि, गणगौर और पापमोचिनी एकादशी जैसे पावन पर्व इसी माह में आते हैं। मान्यता है कि इस समय तुलसी के कुछ विशेष उपाय करने से धन-वैभव और सुख-समृद्धि का आगमन होता है। आइए जानते हैं, इस चैत्र माह में तुलसी से जुड़े कुछ खास उपाय जो आपकी किस्मत बदल सकते हैं और जीवन में खुशहाली ला सकते हैं।

तुलसी के अद्भुत उपाय: जो देंगे सुख-समृद्धि और धनलाभ

1. गुरुवार का खास उपाय

चैत्र माह के गुरुवार को प्रातः स्नान करके मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा करें। तुलसी के पास घी का दीपक जलाएं। मान्यता है कि ऐसा करने से जीवन के सभी दुख और संकट दूर होते हैं और मां लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहती है। साथ ही यह उपाय घर की नकारात्मक ऊर्जा को भी समाप्त करता है।

2. हर इच्छा होगी पूरी

चैत्र माह में तुलसी की पूजा करते समय मां तुलसी को सोलह श्रृंगार की वस्तुएं अर्पित करें। इन वस्तुओं को बाद में सुहागिन महिलाओं को दान करें। ऐसा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और वैवाहिक जीवन में सुख-शांति बनी रहती है।

3. धनलाभ के लिए

आर्थिक तंगी और धन लाभ के लिए तुलसी की पूजा के दौरान कच्चा दूध अर्पित करें। साथ ही तुलसी के मंत्रों का जाप करें और देसी घी का दीपक जलाकर आरती करें। ऐसा करने से धनलाभ के मार्ग खुलते हैं और आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं।

तुलसी मंत्र से मिलेगी हर बाधा से मुक्ति

तुलसी पूजा के दौरान निम्नलिखित मंत्र का जाप करें:

तुलसी श्रीर्महालक्ष्मीर्विद्याविद्या यशस्विनी।
धर्म्या धर्मानना देवी देवीदेवमन: प्रिया।।

लभते सुतरां भक्तिमन्ते विष्णुपदं लभेत्।
तुलसी भूर्महालक्ष्मी: पद्मिनी श्रीर्हरप्रिया।।

इन मंत्रों का जाप करने से जीवन के तमाम संकट समाप्त होते हैं और धन, वैभव एवं सुख-समृद्धि का आगमन होता है। यह मंत्र न केवल मानसिक शांति प्रदान करता है, बल्कि घर-परिवार में सकारात्मकता भी लाता है।

तुलसी के उपाय करने में ध्यान रखने योग्य बातें

तुलसी को शाम के समय न छुएं।
पूजा के समय साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।
तुलसी के पत्तों को बिना नहाए न तोड़ें।
तुलसी का पौधा घर के आंगन में या पूजाघर के पास रखें।

Leave a comment