सीने में दर्द को अक्सर हार्ट अटैक से जोड़ा जाता है, लेकिन यह हमेशा सच नहीं होता। छाती में दर्द हार्ट से संबंधित बीमारियों का संकेत हो सकता है, लेकिन कई बार यह दूसरी बीमारियों के कारण भी उत्पन्न होता है। जब किसी को सीने में दर्द होता है, तो सबसे पहले ईसीजी टेस्ट किया जाता है ताकि सही कारण का पता चल सके। हालांकि, यह जरूरी नहीं कि सीने में दर्द का मतलब हमेशा हार्ट अटैक ही हो।
अगर लंबे समय से सीने में दर्द हो और ईसीजी टेस्ट भी नॉर्मल हो, तो इसे गंभीर समस्या का संकेत नहीं माना जा सकता। इसके अतिरिक्त, यह कॉस्टोकॉन्ड्राइटिस जैसी बीमारी के कारण भी हो सकता है, जो छाती की हड्डियों से जुड़ी एक गंभीर स्थिति है। इसमें पसलियों और ब्रेस्टबोन के बीच तीव्र दर्द होता है, जो काफी असहनीय हो सकता है। इसलिए, सीने में दर्द को हल्के में न लें और समय पर चिकित्सीय जांच कराएं।
निमोनिया (Pneumonia)
हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार, निमोनिया के कारण सीने में दर्द की समस्या उत्पन्न हो सकती है। यह बीमारी लंग्स में हवा की सप्लाई को बढ़ा देती है, जिससे खांसी के साथ सीने में दर्द होने लगता है। खासकर बच्चों में निमोनिया के मामलों की संख्या अधिक देखी जाती है।
अगर बच्चों को लंबे समय तक खांसी या सीने में दर्द की समस्या हो, तो इसे नजरअंदाज न करें। तुरंत डॉक्टर से परामर्श लेकर इलाज शुरू कराना जरूरी है।
कॉस्टोकॉन्ड्राइटिस (Costochondritis)
सीने में दर्द की एक वजह कॉस्टोकॉन्ड्राइटिस बीमारी हो सकती है, जिसमें रिब बोन्स सूजकर तेज दर्द उत्पन्न होता है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस दर्द को हार्ट अटैक या गैस से जोड़ने की गलती न करें।
अगर सीने में लगातार दर्द हो, तो इसे नजरअंदाज न करें और उचित चिकित्सा जांच कराएं ताकि सही कारण का पता चल सके।
एंजाइना (Angina)
सीने में दर्द एंजाइना का संकेत हो सकता है, जब दिल में ब्लड सर्कुलेशन में कमी आने से चेस्ट पेन की समस्या उत्पन्न होती है। इसे इस्केमिक चेस्ट पेन के नाम से भी जाना जाता है। यदि आपको बार-बार सीने में दर्द हो, तो इसे नजरअंदाज न करें और तुरंत डॉक्टर से जांच करवाएं।
पैनिक अटैक (Panic Attack)
पैनिक अटैक की वजह से भी सीने में दर्द हो सकता है, जिसके दौरान सांस लेने में समस्या होती है। यह अचानक हो सकता है और काफी खतरनाक भी हो सकता है। पैनिक अटैक के लक्षणों को हल्के में न लें, यदि आप इनमें से कोई भी लक्षण महसूस करें तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
एसिड रिफलक्स (Acid Reflux)
चेस्ट पेन का कारण कभी-कभी एसिड रिफलक्स भी हो सकता है, जिसमें पेट का एसिड इसोफैगस में प्रवेश कर जाता है। इस समस्या के दौरान पेट में भी दर्द महसूस हो सकता है। ऐसे लक्षणों के दिखाई देने पर डॉक्टर से परामर्श लेना बेहद जरूरी है, ताकि सही समय पर इलाज किया जा सके।