कांजी वड़ा बनाने की बेहतरीन रेसिपी

कांजी वड़ा बनाने की बेहतरीन रेसिपी
Last Updated: 07 फरवरी 2023

कांजी वड़ा बनाने की बेहतरीन रेसिपी  Best recipe to make Kanji Vada

कांजी वड़ा बहुत ही टेस्‍टी ड्रिंक है। यह एक राजस्थानी रेसिपी है, जो आमतौर पर त्यौहारों में बनाई जाती है। कांजी वड़ा पाचन में मददगार होता है और इससे आपके मुंह का स्वाद भी बदल जाएगा। इसे पीने के बाद भूख भी लगने लगती है। यह एक मसालेदार ड्रिंक है जिसे हींग, लाल मिर्च, काला नमक आदि डालकर बनाया जाता है और इसे मूंग दाल के वड़ों के साथ सर्व किया जाता है। यह खट्टा, मीठा और स्पाइसी होता है और इसे आप आसानी से घर पर भी बना सकते हैं।आइए जानते हैं कांजी वड़ा बनाने का आसान तरीका।

कांजी वड़ा की सामग्री   Ingredients of Kanji Vada

1 लीटर पानी

1 टी स्पून नमक

1 टी स्पून काला नमक

1 टेबल स्पून सरसों का तेल

2 चुटकी हींग

1 टी स्पून हल्दी पाउडर

1 टेबल स्पून पीली सरसों

100 ग्राम मूंग दाल

स्वादानुसार नमक

तलने के लिए तेल

कांजी वड़ा बनाने की वि​धि   Kanji vada  Recipe      

एक बर्तन में पानी ले और इसे धीमी आंच पर रख दें। इसके ठंडा होने के बाद इसे गिलास या प्लास्टिक के कंटेनर में डाल दें।इसमें हींग, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, पीली सरसों, नमक, काला नमक डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।कंटेनर को अच्छी तरह बंद करके 3 दिनों के लिए एक तरफ रख दें। कांजी को हर रोज़ एक साफ और सूखें चम्मच से हिलाएं।चार दिनों के अंदर कांजी का स्वाद काफी बढ़िया हो जाएगा जब सारे मसाले और पानी अच्छे से मिल जाएंगें। टैंगी और यम्मी कांजी तैयार है।अब वड़ा बनाने के लिए मूंग दाल को साफ करके 2 घंटे के लिए पानी में भिगो दें। बाद में इसका एक्स्ट्रा पानी निकाल दें। मिक्सर में डालकर दाल को दरदरा पीस लें। दाल को एक बाउल में निकाल लें और इसमें नमक डालकर अच्छे से फेंट लें। इसके बाद एक कड़ाही या पैन में तेल गर्म करके वड़ों को डीप फ्राई कर लें।एक छोटी सी बॉल को गर्म तेल में डालकर देखें की तेल गर्म हो गया है या नहीं। एक बार में 8 से 10 या फिर जितना ज्यादा वड़ा आप फ्राई कर सकें करें। वड़ों को चारों तरफ से गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई करें। वड़ों को तेल में से निकालकर किचप टॉवल पर निकाल लें ताकि इनका एक्ट्रा तेल निकाल जाए।अब इन वड़ों को 15 मिनट के लिए गुनगुने पानी में भिगोने के बाद दबाकर इनका एक्स्ट्रा पानी निकाल दें।.4 से 5 वड़ों को एक कांजी में डालें और इस स्वादिष्ट और रिफ्रेशिंग ड्रिंक का मजा लें।

Leave a comment
 

ट्रेंडिंग News