गायक अभिजीत भट्टाचार्य ने एक इंटरव्यू में शाहरुख खान पर तंज कसते हुए कहा कि लोग उनके गानों को भी अब सिर्फ शाहरुख का मानते हैं। साथ ही उन्होंने सनातन धर्म और बॉलीवुड में अपने अनुभवों को लेकर भी बेबाक बातें कहीं। पढ़ें पूरा बयान।
एंटरटेनमेंट डेस्क: संगीत की दुनिया के जाने-माने गायक अभिजीत भट्टाचार्य एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह है उनका एक इंटरव्यू, जिसमें उन्होंने सुपरस्टार शाहरुख खान पर अप्रत्यक्ष रूप से तंज कसा है। अभिजीत और शाहरुख की जोड़ी ने 90 के दशक से लेकर 2000 के दशक तक कई हिट गाने दिए, लेकिन अब दोनों के रिश्ते पहले जैसे नहीं रहे।
शाहरुख खान को लेकर क्या बोले अभिजीत?
ANI को दिए इंटरव्यू में अभिजीत भट्टाचार्य ने कहा, “मेरे और शाहरुख के बीच कोई खास रिश्ता नहीं है। एक-दो बार मिले हैं, बस हेलो-हाय तक ही बात रही। जितना समय मैं अभी आपसे बात कर रहा हूं, उतना तो शाहरुख से भी कभी नहीं बैठा।” उन्होंने आगे कहा, 'अब तो मुझे लगता है कि जो गाने मैंने गाए वो मेरे नहीं, शाहरुख के हैं। गाना भी शाहरुख ने गाया, म्यूजिक भी शाहरुख का, फिल्म भी शाहरुख की। सिनेमैटोग्राफर भी वही हैं। सबकुछ शाहरुख ही हैं, तो फिर मैं क्या करूं?'
अभिजीत ने फिल्म चलते चलते का उदाहरण देते हुए कहा कि फिल्म एवरेज थी, लेकिन गाने सुपरहिट थे। उन्होंने साफ किया कि आजकल लोगों को लगता है कि ये गाने भी शाहरुख के हैं, जैसे गायक का कोई योगदान ही नहीं रहा।
हिट गानों के बावजूद टूटी जोड़ी
अभिजीत भट्टाचार्य ने शाहरुख के लिए कई यादगार गाने गाए हैं। इनमें ज़रा सा झूम लूं मैं, तौबा तुम्हारे ये इशारे, वो लड़की जो सबसे अलग है, और बादशाह ओ बादशाह जैसे गाने शामिल हैं। इन गानों ने दोनों के करियर में बड़ा योगदान दिया, लेकिन फिर भी इनकी जोड़ी समय के साथ टूटती चली गई।
सनातन धर्म पर भी दिया बयान
इंटरव्यू के दौरान अभिजीत ने सनातन धर्म को लेकर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, आजकल सनातन धर्म को लेकर गालियां दी जा रही हैं। लेकिन मैं भगवान का शुक्रगुजार हूं कि अब लोग समझ रहे हैं कि हम सनातन हैं। उन्होंने कहा, 'हिंदू और सनातन में फर्क है, जो मुझे नहीं मालूम। जैसे मैं अपने मां-बाप का डीएनए नहीं करवाता, वैसे ही मुझे पता है कि भगवान कौन हैं, इसके लिए पुराण पढ़ने की जरूरत नहीं है। जो लोग सनातन धर्म को गाली दे रहे हैं, वो खुद हिंदू हैं।'
इंडस्ट्री से दूर होते गायक अभिजीत?
अभिजीत भट्टाचार्य अपने बेबाक अंदाज़ और खुलकर राय रखने के लिए जाने जाते हैं। पहले भी उन्होंने बॉलीवुड में 'गुटबाज़ी' और 'नेपोटिज्म' को लेकर कई बार बयान दिए हैं। उनके हालिया इंटरव्यू से साफ है कि वे इंडस्ट्री में अपनी पहचान को लेकर कहीं ना कहीं निराश हैं।