Big Boss OTT 3: नौकरी छोड़कर वड़ा पाव की लगाई रेहड़ी, बिग बॉस ओटीटी-3 की पहली कंटेस्टेंट चंद्रिका दीक्षित के बारे में जानिए Subkuz.com की कलम से

Big Boss OTT 3: नौकरी छोड़कर वड़ा पाव की लगाई रेहड़ी, बिग बॉस ओटीटी-3 की पहली कंटेस्टेंट चंद्रिका दीक्षित के बारे में जानिए Subkuz.com की कलम से
Last Updated: 19 जून 2024

बिग बॉस ओटीटी 3 का आगाज जल्द ही होने वाला है। इस बार दर्शकों को बहुत कुछ अलग देखने को मिलेगा। इस सीजन में कई कंटेस्टेंट्स ऐसे है जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर अलग मुकाम पाया हैं। मेकर्स शो के पहले कंटेस्टेंट की झलक जनता के सामने पेश की हैं।

एंटरटेनमेंट: कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी' के तीसरे सीजन का कुछ ही दिनों में आगाज होने वाला है। इस बार के सीजन में काफी कुछ अलग देखने को मिल सकता हैं। होस्ट से लेकर कंटेस्टेंट्स तक, इस बार बिग बॉस शो में कई ऐसे चेहरे आपको देखने को मिलेंगे, जिनके बारे में अब तक लोगों ने सिर्फ न्यूज या सोशल मीडिया में सुना था।

बिग बॉस ओटीटी 3' की झलक

'बिग बॉस ओटीटी 3' को लेकर फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर है। क्योकि इस बार के सीजन को सलमान खान नहीं बल्कि अनिल कपूर (Anil Kapoor) होस्ट करने वाले हैं। मंगलवार को मुंबई में शो की लॉन्चिंग के दौरान मेकर्स ने पहले कन्फर्म कंटेस्टेंट की झलक दिखाई। उन्होंने कंटेस्टेंट का नाम नहीं बताया, लेकिन इमेज शेयर की है।  बताया कि बिग बॉस ओटीटी 3' में इस बार कुछ खास चेहरे देखने को मिलेंगे। मेकर्स ने पहले कंटेस्टेंट की झलक दिखा थी वह  दिल्ली की मशहूर 'वड़ा पाव गर्ल' चंद्रिका गेरा दीक्षित हैं।

बताया कि जियो सिनेमा के पेज पर चंद्रिका दीक्षित की वड़ा पाव बेचते हुए एक तस्वीर शेयर की गई है। इसी के साथ इनका एक प्रोमो भी शेयर किया गया है। चंद्रिका गेरा दीक्षित का नाम सुनते ही यूजर्स ने अलग-अलग रिएक्शन दिए। 'वड़ा पाव गर्ल' चंद्रिका दीक्षित की प्रोफाइल के बारे में Subkuz.com पर विस्तार से जानेंगे।

कौन हैं चंद्रिका दीक्षित?

चंद्रिका गेरा दीक्षित  इन दिनों सोशल मीडिया पर बड़ी स्टार बन गई हैं। ये कमाल हुआ उनके एक शानदार वीडियो से, जिसके सोशल मीडिया पर वायरल होने से चंद्रिका की जिंदगी ही बदल गई। उन्होंने दिल्ली के सैनिक विहार इलाके में फूड कोर्ट का छोटा सा बिजनेस शुरू किया है। इसके पहले चंद्रिका हल्दीराम कंपनी में भी कुक का काम करती थीं। उनके पति यश गेरा रैपिडो कंपनी मेंकार्य करते थे।

नौकरी त्याग कर लगाया वड़ा पाव का ठेला

जानकारी के मुताबिक चंद्रिका गेरा दीक्षित ने अपने पति की नौकरी की अनियमित टाइमिंग और कम सैलरी के के कारण चंद्रिका ने हल्दीराम कंपनी में अपनी नौकरी छोड़ दी। इसकी एक बड़ी वजह ये भी रही कि चंद्रिका के बेटे देख रेख नहीं मिलने के कारण को डेंगू बुखार हो गया था, उसके बाद बेटे का ख्याल रखने के लिए उन्होंनें नौकरी छोड़ दी थी। इस मुश्किल समय में उन्हें बेटे और घर दोनों को संभालना था। ऐसे में चंद्रिका ने खाना बनाने के अपने हुनर को बिजनेस में तब्दील किया और आउटर दिल्ली इलाके के मंगोलपुरी में कुछ महीनों तक वड़ा पाव की रेहड़ी ललगाई थी।

वीडियो से बनीं 'वड़ा पाव गर्ल' और लग्जरी कार तक किया सफर

चंद्रिका गेरा दीक्षित का साधारण सा दिखने वाला ठेला लोगों के बीच एक दम से पॉपुलर हुआ था.  एक फूड व्लॉगर ने उनका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इस वीडियो में चंद्रिका के द्वारा टेस्टी वड़ा पाव बनाने की कला को दिखाया गया था, जिसके कारण खाने के शौकीन लोगों वीडियों काफी पसंद आया। उनका वीडियो वायरल होने के बाद उनके ठेले पर लोगों की काफी भीड़ लगने लगी और चंद्रिका ने अपनी पॉपुलैरिटी का बहुत अच्छे से फायदा उठाया। उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर चमचमाती फोर्ड मस्टैंग कार खरीदी, जिसकी कीमत 70 लाख रुपए से भी अधिक हैं।

Leave a comment
 

ट्रेंडिंग News