Dublin

Big Boss OTT 3: शिवांगी खेडकर ने किया साई केतन राव का समर्थन, Elvish Yadav के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की दी धमकी, जानिए क्या हैं मामला?

🎧 Listen in Audio
0:00

बिग बॉस ओटीटी 3 के कंटेस्टेंट के साथ-साथ उनकी दोस्त शिवांगी खेड़कर भी इस समय सुर्खियां बटोर रही हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में कंटेस्टेंट की जर्नी और एल्विश द्वारा साई को दी गई धमकी पर चर्चा भी की।

एंटरटेनमेंट: बिग बॉस ओटीटी 3 के समाप्त होने में अब केवल कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। घर के अंदर भी कुछ ही सदस्य बाकि हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि इस बार शिवानी कुमारी और विशाल पांडे घर से बाहर जा सकते हैं। बता दें इस बार बिग बॉस के घर में यूट्यूबर, इन्फ्लुएंसर और सितारे दिखाई दिए। छोटे पर्दे के अभिनेता साई केतन राव ने इस शो में अपनी अलग ही पहचान बना ली है। कुछ कंटेस्टेंट्स के साथ उनका अच्छा बॉन्ड रहा है, लेकिन सना मकबूल और लवकेश समेत अन्य कंटेस्टेंट्स के साथ उनके कई बार झगड़े भी देखने को मिले। इस दौरान उन्हें उनकी दोस्त शिवांगी खेड़कर ने भी काफी ज्यादा समर्थन दिया।

शिवांगी खेड़कर ने साई को लेकर क्या कहां?

एक्ट्रेस शिवांगी खेड़कर ने हाल ही में एक न्यूज चेनक के पत्रकार से बातचीत करते हुए साई केतन राव की जर्नी पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने सना मकबूल और साई केतन के बीच हुए झगड़े के बारे में भी मीडिया से बात की। एक्ट्रेस ने कहां कि साई को अलग-अलग पकवान खाना बहुत पसंद है। वह ऐसे व्यक्ति हैं जो नियमित रूप से अपने भोजन के समय का काफी ध्यान रखते हैं। इसलिए जब उन्हें समय पर खाना नहीं मिला, तो उनके साथ जो घटनाएं हुईं, वे वास्तविक घटना थीं।

एल्विश को लेकर शिवांगी ने दिया बयान

एक्ट्रेस शिवांगी खेड़कर ने लवकेश और साई के झगड़े पर भी सवाल उठाया। इसके साथ ही उन्होंने कहां एल्विश (जो शो से बाहर हैं) ने साई को खुली धमकी दी थी कि बाहर आओ और फिर बताएंगे कि कहां मिलना है। इस पर शिवांगी ने जवाब देते हुए बयान दिया कि उन्होंने एक वीडियो देखा, जिसमें एल्विश ने कहा था कि बाहर जाओं, बाहर भी आपकी अलग जिंदगी है उसे भूल मत जाना।

शिवांगी ने कहां कि यह तो कोई मजाक था और ही कुछ और। उन्होंने कहां कि हम अब अंदर नहीं सकते, लेकिन आप बाहर आकर अपनी जिंदगी जी सकते हो, जो आपकी हैं, आप उसे हमेशा याद रखिए। इसके बाद मैंने तुरंत साई की मां को फोन करके इस घटना के बारे में  बताया कि ऐसा हुआ है। मैंने उन्हें सुझाव भी दिया कि अगर हम लीगल एक्शन लें तो हमारे लिए बेहतर होगा, लेकिन मैं ये भी नहीं चाहती कि आप तुरंत ऐसा कुछ करें।

एक्ट्रेस ने कहां कि इस समय हमारे द्वारा लिया गया एक्शन जानलेवा हो सकता है। क्योकि साई और लवकेश दोनों शो के अंदर हैं और कड़ी मेहनत कर रहे हैं। बाहर बैठे लोगों की वजह से उनकी मेहनत खराब हो जाए, ऐसा में नहीं चाहती। शो के पूरा होने के बाद उनके बाहर आने पर स्थिति का जायजा लेने दिया जाएगा। अगर बाहर आने के बाद भी साई को अच्छा नहीं लगता तो हम निश्चित रूप से कोई कठोर कार्रवाई करेंगे।

Leave a comment