Hollywood Movie: चीन की एनिमेटेड फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर किया कब्जा, हॉलीवुड फिल्मों पर मंडराया खतरा, जानिए 'ने झा 2' का कलेक्शन

🎧 Listen in Audio
0:00

चीनी एनिमेटेड फिल्म 'ने झा 2' ने बॉक्स ऑफिस पर नया इतिहास रच दिया है। फिल्म ने रिलीज़ के दो हफ्तों के भीतर ही $1.3 बिलियन (लगभग 10,000 करोड़ रुपये) की कमाई कर ली है, जिससे यह चीन की अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई हैं। 

एंटरटेनमेंट: हॉलीवुड फिल्मों को दुनियाभर में सबसे ज्यादा देखा जाता है और कलेक्शन के मामले में भी ये कई बड़े रिकॉर्ड बनाती हैं। हालांकि, अब चीन की एक एनिमेटेड फिल्म "ने झा 2" (Ne Zha 2) चर्चा का केंद्र बनी हुई है। खास बात यह है कि इस फिल्म ने रिलीज़ के मात्र दो सप्ताह के भीतर ही एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है, जिससे यह हॉलीवुड फिल्मों को कड़ी टक्कर देती नजर आ रही है। "ने झा 2" को 29 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया गया था और तभी से इसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया हैं।

फिल्म ने एक अरब डॉलर की कमाई का आंकड़ा आसानी से पार कर लिया है, जिससे यह दुनिया की पहली गैर-हॉलीवुड फिल्म बन गई है, जिसने इतनी बड़ी कमाई की है। इस रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन ने साबित कर दिया है कि शानदार कंटेंट और दमदार कहानी किसी भी फिल्म को ऐतिहासिक सफलता दिला सकती हैं।

फिल्म 'ने झा 2' ने बॉक्स ऑफिस पर रचा नया इतिहास

फिल्म के कलेक्शन से जुड़ी जानकारी मा यान एंटरटेनमेंट डेटा से सामने आई है, जिससे पता चलता है कि "ने झा 2" (Ne Zha 2) अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली गैर-हॉलीवुड फिल्म बन गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म ने अब तक 1.2 अरब डॉलर यानी करीब 10 हजार करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म समीक्षक सोंग चिआ के अनुसार, "ने झा 2" एक एनिमेटेड फिल्म है, जिसमें ने झा के किरदार को एक हीरो के रूप में दिखाया गया हैं। 

खास बात यह है कि इस फिल्म की तुलना हॉलीवुड की मशहूर फिल्म "मुलान" से की जा रही है। बताया जा रहा है कि यह मूवी चीन की पौराणिक कहानियों से काफी हद तक प्रेरित है। "ने झा 2" के बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन से यह साफ हो गया है कि चीन की घरेलू फिल्में अब हॉलीवुड फिल्मों को टक्कर देने के साथ-साथ लोकप्रियता के मामले में भी आगे निकल रही हैं।

कब आया था फिल्म का पहला पार्ट?

फिल्म "ने झा 2" को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। यह फिल्म 2019 में आई "ने झा" का सीक्वल है, जिसने रिलीज के वक्त चीन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एनिमेटेड फिल्म का रिकॉर्ड बनाया था। अब "ने झा 2" ने भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हुए नया इतिहास रच दिया है। इस फिल्म की सबसे रोचक बात यह है कि इसकी कहानी 16वीं सदी के एक मशहूर उपन्यास पर आधारित हैं।

फिल्म देखने के बाद दर्शकों ने सोशल मीडिया पर इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स दिया है। खासकर ने झा का किरदार, जो एक हीरो के रूप में उभरकर सत्ता को चुनौती देता है, उसे खूब सराहा जा रहा है। फिल्म में अत्याचार और अन्याय के खिलाफ लड़ाई को बेहतरीन ढंग से पर्दे पर पेश किया गया है, जिससे यह न केवल एक मनोरंजक बल्कि प्रेरणादायक कहानी भी बन जाती हैं।

Leave a comment