IIFA 2025: पहली बार जयपुर में होगा आईफा अवार्डस, कार्तिक और करण करेंगे शो को होस्ट, इस साल की थीम रहेगी 'सिल्वर इज द न्यू गोल्ड'

🎧 Listen in Audio
0:00

जयपुर में पहली बार आयोजित होने जा रहा आईफा अवार्ड्स बेहद खास होने वाला है। यह इवेंट कई मायनों में ऐतिहासिक साबित होगा, क्योंकि इसमें 100 से अधिक बॉलीवुड सितारे भाग लेने के लिए जयपुर पहुंचेंगे। आईफा अवार्ड्स इस साल अपने 25 साल पूरे कर रहा है, इसलिए इसकी थीम ‘सिल्वर इज द न्यू गोल्ड’ रखी गई हैं। 

एंटरटेनमेंट: इस बार राजधानी जयपुर में पहली बार होने वाले आईफा अवार्ड्स शो को लेकर जबरदस्त उत्साह है। इस शो में बॉलीवुड के बड़े सितारे भाग लेंगे और शानदार प्रस्तुतियां देंगे। सिंगर श्रेया घोषाल फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल पूरे करने वाले सितारों को ट्रिब्यूट देंगी, जबकि करीना कपूर शोमैन राजकपूर की 100वीं जयंती पर विशेष प्रस्तुति देंगी। शो के पहले दिन यानी 8 मार्च को अपारशक्ति खुराना इवेंट होस्ट करेंगे, जबकि 9 मार्च को मुख्य अवार्ड सेरेमनी कार्तिक आर्यन और करण जौहर होस्ट करेंगे। 

इसके अलावा शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, शाहिद कपूर, कृति सेनन, और नोरा फतेही भी अपनी प्रस्तुतियों से मंच सजाएंगे। डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा कि इस आयोजन से राजस्थान की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। सेलिब्रिटीज का जयपुर आगमन 6 मार्च से शुरू हो जाएगा।

दुल्हन की तरह सजेगी गुलाबी नगरी 

आईफा अवार्ड्स 2025 का आयोजन इस बार जयपुर में बेहद खास होगा, जहां राजस्थान को फिल्म डेस्टिनेशन के रूप में प्रमोट करने के लिए फिल्म टूरिज्म पॉलिसी लॉन्च की जाएगी। राज्य सरकार इस आयोजन के जरिए पर्यटन को बढ़ावा देने की योजना बना रही है। मेहमानों को आमेर किला, हवामहल, और जलमहल जैसी विरासत स्थलों की खूबसूरती दिखाने के लिए इन जगहों को दीवाली जैसी रोशनी से सजाया जाएगा।

इससे पहले जनवरी 2025 में हुए प्री-इवेंट में शाहरुख खान और कार्तिक आर्यन शामिल हुए थे। इस दौरान शाहरुख ने कार्तिक को सलाह दी कि जयपुर की मेजबानी राजस्थानी अंदाज में कैसे की जाए। उन्होंने कार्तिक को सिखाया कि मंच पर मेजबानी की शुरुआत ‘पधारो म्हारे IIFA’ कहकर करनी होगी। शाहरुख ने मजाकिया अंदाज में कहा कि यह आयोजन कार्तिक के लिए एक बड़ी जिम्मेदारी है। इसके बाद दोनों ने दर्शकों का पारंपरिक अभिवादन ‘खम्मा घणी’ कहकर भी किया।

इतने रुपए में मिलेगा शो का टिकट 

आईफा अवार्ड्स 2025 के टिकट्स की कीमत दर्शकों की पसंद और बैठने की श्रेणियों के हिसाब से तय की गई है। टिकट्स 3000 रुपये से लेकर 1.50 लाख रुपये तक के उपलब्ध हैं। इसमें स्टैंडिंग एरिया से लेकर प्रीमियम बॉक्स सीटिंग तक शामिल हैं। शो को लेकर दर्शकों में भारी उत्साह है, जिसकी वजह से कई बॉक्स के टिकट्स सोल्ड आउट हो चुके हैं। वहीं, 1.50 लाख रुपये वाले प्रीमियम टिकट्स भी अब तक 70% बुक हो चुके हैं। 

Leave a comment