90 के दशक का हर वो बच्चा जो बॉलीवुड फिल्मो को देखते हुए बड़ा हुआ हो वो कादर खान नाम से परिचित न हो ,ये संभव ही नहीं है |क्योंकि वो ही समय जब कदर खान हंसी का पर्याय बन चुके थे ,उनका फिल्म में होने का मतलब ही ये था की फिल्मो में 5 से 10 सिन जरूर कॉमेडी के होंगे |कादर खान एक फेमस एक्टर होने के साथ -साथ कॉमेडियन ,स्क्रिप्ट और डायलॉग राइटर भी है |
1.सन 1973 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने के बाद से कादर खान ने 300 से अधिक फिल्मों में काम किया। जिससे उनकी पहचान अभिनेता और लेखक के रूप में है।
2. कादर खान मुंबई यूनिवर्सिटी के इस्माईल युसूफ कॉलेज में इंजीनियरिंग ग्रैजुएट्स थे।
3. उन्होंने अपनी पहली फिल्म दाग में अभियोजन पक्ष के वकील की भूमिका निभाई थी।
4. उनके पिता अब्दुल रहमान खान कंधार के थे। और माता इकबाल बेगर पिशिन (अंग्रेजों के समय भारत का हिस्सा )से थी।
5. फिल्मों में करियर बनाने से पहले कादर खान एमएच सैबू सिधिक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में सिविल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर थे।
6. इनके द्वारा कॉलेज में किए गए ड्रामा से दिलीप कुमार इतने प्रभावित हुए,की उन्होंने कादर खान को अपनी दो फिल्मों सगीना और वैराग के लिए इजाजत दे दी।
7. कादर खान ने 250 से ज्यादा फिल्मों के संवाद लिखे थे।
8. कादर खान टेलीविजन पर एक कॉमेडी शो हंसना मत कर चुके थे।जिससे उन्होंने खुद बनाया था।
9. कादर खान के तीन बेटे हैं। जिसमें से एक बेटा कनाडा में रहता है।
10.कादर खान को 9 बार बेस्ट कॉमेडियन के तौर पर फिल्म फेयर में नामांकित किया गया।
11.सोशल मीडिया पर फैलाई गई उनकी मौत की खबर से कादर खान बहुत आहत हुए । और उन्होंने कहा इससे उनके परिवार को बहुत दुख पहुंचा है।
12.कादर खान के पास बचपन में चप्पल तक नहीं हुआ करती थी।उनकी मां उनकी गंदे पैर देखकर समझ जाती थी।वह मस्जिद नहीं गए।
13. कादर खान का बचपन गरीबी में बिता। गंदी बस्ती की झोपड़ियों में रहने वाले मां ने किसी तरह पालन पोषण किया।
14. कादर खान कभी भी फिल्मों के हिस्सा नहीं बनना चाहते थे। क्योंकि उनके समय में फिल्मों को निचले दर्जे की चीज समझी जाती थी।
15. कादर खान एक लेखक के रूप में बहुत जल्दी सफल हुए। क्योंकि वे बोलचाल की भाषा में संवाद लीखते थे।
16. एक समय ऐसा भी था। जब कादर खान हीरो से ज्यादा लोकप्रिय थे। और दर्शक पोस्टर पर उनका चेहरा देख टिकट खरीदते थे।
17. कादर खान का मानना था।कि अच्छा लेखक बनने के लिए जिंदगी में बहुत दुख झेलना पड़ता है।
18. कादर खान के तीन और बड़े भाई थे। जिनका जन्म काबुल में हुआ था।
19. कादर खान के पहले ही ड्रामा मे एक्टिंग को देखकर एक बुजुर्ग ने ₹100 की नोट दिया था।
20. कादर खान को 1991 में बेस्ट कॉमेडियन और 2004 में बेस्ट सपोर्टिंग रोल का फिल्म फेयर मिला।
21. इन्होंने 1982 और 1993 में बेस्ट डायलॉग के लिए फिल्म फेयर जीत चुके थे।
22. कादर खान को 2013 में उनके फिल्मों में योगदान के लिए साहित्य शिरोमणि अवार्ड से नवाजा गया।
23. फिल्म रोटी के लिए मनमोहन देसाई ने कादर खान को संवाद लिखने के लिए ₹120000 जैसी बड़ी रकम अदा की थी।
24. अमिताभ के कई सफल फिल्मों के अलावा कादर खान ने हिम्मतवाला,कुली नंबर वन, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी,खून भरी मांग,कर्मा सरफरोश और धर्मवीर जैसे सुपरहिट फिल्मों का संवाद लिखें थे।
25. बीमार होने के बाद कादर खान इस बात से बहुत ज्यादा हताश हो गए कि, लोगों ने उनसे दूरी बना ली और काम देना बंद कर दिया।