Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान के हमले की सच्चाई, हॉस्पिटल तक पहुंचाने वाले ड्राइवर का बयान, जानिए क्या कहा?

Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान के हमले की सच्चाई, हॉस्पिटल तक पहुंचाने वाले ड्राइवर का बयान, जानिए क्या कहा?
Last Updated: 16 घंटा पहले

सैफ पर हुए हमले के बाद ऑटो ड्राइवर ने बताया, "वह खून से लथपथ थे, खुद चलकर ऑटो में आए। अस्पताल में सैफ ने स्टाफ से जल्दी स्ट्रेचर लाने को कहा।"

Saif Attack: सैफ अली खान पर गुरुवार को एक अज्ञात हमलावर ने चाकू से हमला किया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हमले के बाद, सैफ खून से लथपथ होकर ऑटो रिक्शा में बैठकर अस्पताल पहुंचे। अब उस ऑटो ड्राइवर ने घटनाक्रम के बारे में विस्तार से बताया है।

ऑटो ड्राइवर की गवाही

ऑटो ड्राइवर ने कहा, "हम आ रहे थे, तो अचानक एक आवाज आई। एक महिला दूर से हमें रिक्शा रिक्शा कहते हुए आवाज दे रही थी। फिर गेट से भी आवाज आई और मैंने यूटर्न लिया। उस समय मुझे नहीं पता था कि सैफ अली खान हैं, लेकिन जब मैंने देखा, तो उनके पूरे शरीर पर खून के धब्बे थे और वह घबराए हुए थे।"

सैफ की हालत

ऑटो ड्राइवर ने बताया कि सैफ की हालत बेहद गंभीर थी, और वह खुद ही चलकर रिक्शा तक पहुंचे थे। उनके साथ एक छोटा बच्चा और एक पुरुष भी थे। ड्राइवर ने कहा, "सैफ की गर्दन और पीठ पर चोटें थीं, खून बहुत बह रहा था। सैफ को देखकर ऐसा लगता था जैसे वह घबराए हुए नहीं थे। वह आराम से ऑटो से उतरे और आपस में इंग्लिश में बात कर रहे थे।"

हॉस्पिटल में सैफ की स्थिति

ड्राइवर ने आगे बताया कि जब सैफ को अस्पताल लाया गया, तो उन्होंने स्टाफ से कहा, "मैं सैफ अली खान हूं, जल्दी स्ट्रेचर लाओ।" इसके बाद सैफ को इमरजेंसी डोर से अंदर ले जाया गया, जहां एंबुलेंस खड़ी थी।

घटना का संदर्भ

यह हमला सैफ अली खान के घर पर आधी रात को हुआ था, जब एक अज्ञात शख्स उनके घर में घुस गया था। इस शख्स के साथ सैफ की हाथापाई हुई थी, जिसके बाद वह घायल हो गए और हमलावर फरार हो गया।

सैफ अली खान की हालत के बारे में अब तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है, लेकिन उनकी हालिया स्थिति को लेकर चिंताएं बनी हुई हैं।

Leave a comment