Columbus

Test Movie Review: आर माधवन-नयनतारा की फिल्म में दिखा जुनून और रिश्तों का असली टेस्ट

🎧 Listen in Audio
0:00

तमिल स्पोर्ट्स ड्रामा टेस्ट ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। आर माधवन, नयनतारा और सिद्धार्थ की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म क्रिकेट के इर्द-गिर्द घूमती है और रिलीज के बाद से ही चर्चा में है। देखनी चाहिए या नहीं, जानिए रिव्यू में।

एंटरटेनमेंट डेस्क: तमिल फिल्म 'टेस्ट' अब ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है और रिलीज के साथ ही यह चर्चा का विषय बनी हुई है। आर माधवन, सिद्धार्थ और नयनतारा जैसे मजबूत सितारों से सजी इस फिल्म ने एक बार फिर स्पोर्ट्स ड्रामा के ज़रिए दर्शकों के दिलों में दस्तक दी है। 'टेस्ट' सिर्फ एक क्रिकेट मैच नहीं, बल्कि तीन अलग-अलग किरदारों के जुनून और फैसलों का इम्तिहान है।

क्रिकेट की पिच पर जुड़ी तीन जिंदगियां

फिल्म की कहानी घूमती है अर्जुन (सिद्धार्थ), सरवानन (आर माधवन) और कुमुधा (नयनतारा) के इर्द-गिर्द, जिनकी जिंदगी एक क्रिकेट मैच की डोर से जुड़ी होती है। अर्जुन, जो एक शानदार क्रिकेटर है लेकिन अब खराब प्रदर्शन के चलते टीम से बाहर होने की कगार पर है। सरवानन, जो MIT से डबल डॉक्टरेट कर चुका है, लेकिन अब पानी से फ्यूल बनाने के अपने ख्वाब के पीछे हर चीज़ दांव पर लगा चुका है। 

वहीं कुमुधा, जो मां बनने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार है। तीनों की कहानी एक जगह आकर टकराती है, क्रिकेट के मैदान पर होने वाले भारत-पाकिस्तान टेस्ट मैच में।

कहानी में जबरदस्त मोड़ लाता है क्लाइमैक्स

फिल्म का असली ट्विस्ट तब आता है जब अर्जुन को अपने करियर का आखिरी मौका मिलता है, सरवानन को अपने प्रोजेक्ट के लिए भारी रकम की ज़रूरत होती है और कुमुधा IVF ट्रीटमेंट के लिए पैसों की तलाश में होती है। इन सबकी उम्मीदें अर्जुन के बेटे आदित्य पर टिक जाती हैं। कुमुधा, जो कभी अर्जुन को पसंद करती थी, अब उसके बेटे से बेहद जुड़ाव रखती है। वहीं सरवानन अपने मकसद के लिए आदित्य को मोहरा बनाता है और एक खतरनाक खेल शुरू करता है।

भावनाओं के पीछे छिपी खुदगर्जी

फिल्म जहां एक ओर जुनून की बात करती है, वहीं रिश्तों की अहमियत को दरकिनार करती नजर आती है। सरवानन और कुमुधा की शादी को फिल्म में केमिस्ट्री के बजाय केवल एक समझौता दिखाया गया है। दोनों अपने-अपने ख्वाब पूरे करने की दौड़ में रिश्तों और भावनाओं को कुचलते नजर आते हैं। क्लाइमैक्स में कहानी थोड़ी जल्दबाजी में खत्म की गई लगती है, जो दर्शकों को अधूरा-सा एहसास दे सकती है।

आर माधवन, नयनतारा और सिद्धार्थ की दमदार परफॉर्मेंस

फिल्म की सबसे बड़ी ताकत इसकी स्टारकास्ट है। आर माधवन ने एक ऐसे किरदार को निभाया है जो शुरुआत में प्रेरणादायक लगता है लेकिन अंत में उसके असली चेहरे से दर्शक चौंक जाते हैं। नयनतारा ने एक भावनात्मक लेकिन चालाक किरदार को बड़ी खूबसूरती से निभाया है। वहीं सिद्धार्थ ने एक फाइटर क्रिकेटर के रूप में अपना बेहतरीन पक्ष पेश किया है।

शशिकांत की दमदार डायरेक्टोरियल डेब्यू

विक्रम वेधा जैसी हिट फिल्म के निर्माता रहे एस. शशिकांत ने इस फिल्म से डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा है। बतौर डेब्यू डायरेक्टर उनका काम काबिल-ए-तारीफ है। उन्होंने हर सीन को बारीकी से बुना है और कहानी को थ्रिलर टच देने की भरपूर कोशिश की है। सिनेमैटोग्राफी से लेकर म्यूजिक तक, तकनीकी पक्ष फिल्म को मजबूती देता है। 'टेस्ट' एक इमोशनल लेकिन पेचीदा सफर है, जो बताता है कि जुनून कब हद पार कर देता है और कैसे रिश्तों से बड़ी हो जाती है इंसान की खुदगर्जी।

Leave a comment