आगरा के सुंदरपाड़ा (थाना नाई की मंडी) में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। ई-रिक्शा चालक शक्ति ने अवैध संबंध के शक में अपनी पत्नी पार्वती उर्फ शिवानी की बेरहमी से हत्या कर दी।
Crime News: आगरा के सुंदरपाड़ा (थाना नाई की मंडी) क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। ई-रिक्शा चालक शक्ति ने अवैध संबंध के शक में अपनी पत्नी पार्वती उर्फ शिवानी की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पूछताछ में शक्ति ने बताया कि उसकी पत्नी को रील बनाने का शौक था और वह अक्सर रील के संबंध में कई लोगों से बातचीत करती थी। इसके अलावा, वह कई बार अकेले बाहर घूमने भी चली जाती थी। इन बातों से शक्ति को पार्वती के चरित्र पर शक होने लगा था।
रील बनाने का शौक बना मौत की वजह
पार्वती को सोशल मीडिया पर रील बनाने का शौक था। वह अक्सर वीडियो बनाने के लिए दूसरे लोगों से बातचीत करती थी। यह आदत पति शक्ति को बिल्कुल पसंद नहीं थी। पत्नी के फोन पर अनजान नंबरों से मैसेज और कॉल आने से वह परेशान रहने लगा था। उसकी पत्नी बिना बताए घूमने भी चली जाती थी, जिससे शक और गहराता गया।
डीसीपी सिटी सोनम कुमार के अनुसार, शक्ति ने पुलिस को बताया कि कुछ दिनों पहले पार्वती बिना बताए भोपाल चली गई थी। किसी तरह उसे मना कर घर वापस लाया, लेकिन बाद में पत्नी अपनी भतीजी के साथ कैला देवी के दर्शन के लिए फिर से चली गई। इस पर दोनों में विवाद बढ़ गया।
खौफनाक सुबह: गुस्से में कर दी हत्या
रविवार सुबह करीब 10 बजे पति-पत्नी में फिर से झगड़ा शुरू हो गया। गुस्से में शक्ति ने पार्वती का मुंह कपड़े से कसकर बांध दिया ताकि वह चीख न सके। इसके बाद रसोई से चाकू लाकर उसका गला रेत दिया। पत्नी की तड़पती हालत देखकर उसने यह सुनिश्चित करने के लिए कि कहीं वह बच न जाए, ब्लेड से दोनों हाथों की नसें भी काट दीं।
हत्या के बाद शक्ति ने पार्वती का मोबाइल पड़ोसी को बेच दिया और शराब खरीद ली। उसने तीन दिनों तक शव के बगल में जमीन पर सोकर अपनी हैवानियत को छुपाने की कोशिश की। इस दौरान वह दिन में बाहर निकलकर पड़ोसियों से सामान्य रूप से बात करता रहा ताकि किसी को शक न हो।
पुलिस की कार्रवाई और आरोपी की गिरफ्तारी
जब शक्ति शव को ठिकाने लगाने का मौका ढूंढ रहा था, तभी पार्वती की बहन गीता अचानक घर आ गई। उसने चारपाई पर पड़े शव को देखा और तुरंत शोर मचाया। बहन के आते ही शक्ति मौके से फरार हो गया। पुलिस के आने तक पारिवारिक सदस्य भी वहां से गायब हो चुके थे। नाई की मंडी थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पूछताछ में शक्ति ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और परिवार के अन्य सदस्यों की भूमिका की भी जांच होगी।
इस दर्दनाक घटना ने रिश्तों की जटिलता और शक की भयावहता को उजागर कर दिया है। रील बनाने का जुनून और पत्नी के चरित्र पर शक ने एक व्यक्ति को इतना अंधा कर दिया कि उसने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। यह घटना समाज के लिए एक कड़ा संदेश है कि अविश्वास और गुस्सा किसी की जिंदगी को तबाह कर सकता है।