अलीगंज में मारपीट के क्रम में एक की मौत, छोटे भाई पर ह्त्या का आरोप, (दोनों किशोर) पुलिस कर रही है जांच

अलीगंज में मारपीट के क्रम में एक की मौत, छोटे भाई पर ह्त्या का आरोप, (दोनों किशोर) पुलिस कर रही है जांच
Last Updated: 10 जनवरी 2024

अलीगंज में मारपीट के क्रम में एक की मौत, छोटे भाई पर ह्त्या का आरोप, (दोनों किशोर) पुलिस कर रही है जांच 

14 दिसंबर को अलीगंज के बालगृह में एक दुखद घटना घटी, जिसमें एक आदमी की मौत हो गई। ख़बरों के अनुसार ये घटना दो भाइयों के बिच मारपीट के क्रम में घटित हुई, किसी बात को लेकर विवाद होने पर दोनों भाइयों में हाथापाई से शुरु हुआ झगड़ा इतना बढ़ गया की ये एक भाई की हत्या तक जा पहुंचा। 

पुलिस ने बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी छोटे भाई को गिरफ्तार कर लिया है। इतनी बड़ी घटना होने के पीछे के कारणों का पता अभी तक नहीं चल पाया है, और ऐसा लगता है की बालगृह प्रशासन खुद ही मामले को दबाना चाहती है, ऐसा इसलिए भी कहा जा रहा है क्यों की अबतक के घटनाक्रम में बालगृह प्रशासन की भूमिका बहोत अजीब रही है। 

बालगृह प्रशासन ने की मामले को दबाने की कोशिश

बालगृह प्रशासन ने घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को ना देकर मामले को दबाने की कोशिश की। ये मारपीट की घटना 14 दिसंबर को जब घटी तो बालगृह प्रशासन ने चुपके से पीड़ित को नेहरू अस्पताल में भर्ती करवा दिया, इलाज के दौरान जब किशोर की मौत हो गई तब बालगृह प्रशासन को सांप सूंघ गया। 

पुलिस को इस दुखद घटना के बारे में अस्पताल द्वारा सूचित किये जाने के बाद पता चला, पता चलते ही पुलिस हरकत में आई और बॉडी को अपने कब्जे में ले लिया, मामले की गंभीरता को इससे समझा जा सकता है, की खुद अस्पताल के अधीक्षक ने D.M  को फोन कर घटना की पूरी जानकारी दी और साथ ही साथ ये भी अनुरोध किया की पोस्टमार्टम की प्रक्रिया मजिस्ट्रेट और मेडिकल बोर्ड के अधिकारियों की निगरानी में कराई जाए। 

subkuz.com  पुरे मामले पर नजर बनाये हुए है और इस मामले में हमें जो भी पता लगते रहेगा हम यहाँ अपडेट करते रहेंगे 

 

Leave a comment
 

Latest Columbus News