आंध्र प्रदेश में एक छात्र ने चलती क्लास के दौरान तीसरी मंजिल से कूदकर जान दे दी। यह घटना सीसीटीवी में कैद हुई और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश में एक कॉलेज के छात्र ने तीसरी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि छात्र अपनी क्लास में पढ़ाई कर रहा था। अचानक वह अपनी सीट से खड़ा हुआ, क्लासरूम से बाहर निकला और रेलिंग पर चढ़कर नीचे कूद गया। सीसीटीवी में कैद इस घटना के बाद क्लास में बैठे अन्य छात्र दौड़ते हुए बाहर आए। सुसाइड की वजह अभी तक सामने नहीं आई है।
कोटा में भी आत्महत्याओं का सिलसिला जारी
इससे पहले राजस्थान के कोटा में जेईई और नीट की तैयारी कर रहे दो छात्रों ने आत्महत्या कर ली। असम निवासी पराग और अहमदाबाद की अफशा शेख ने अलग-अलग घटनाओं में फांसी लगाकर जान दे दी। पराग जवाहर नगर स्थित हॉस्टल में रहता था। उसकी मां जब असम से मिलने पहुंची, तो कई बार आवाज देने पर भी कोई जवाब नहीं मिला। बाद में हॉस्टल का दरवाजा तोड़ा गया, तो पराग पंखे से लटका हुआ मिला।
अफशा महावीर नगर स्थित एक हॉस्टल में रहती थी। कोचिंग जाने के समय जब वह कमरे से बाहर नहीं आई, तो सहपाठियों ने आवाज दी। दरवाजा तोड़ने पर अफशा भी पंखे से लटकी हुई पाई गई।
आत्महत्या रोकने में नाकाम हैंगिंग डिवाइस
पुलिस के मुताबिक, प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत हॉस्टल के कमरों में पंखों पर हैंगिंग डिवाइस लगाए जाने थे। ये डिवाइस सायरन बजाकर आत्महत्या रोक सकते थे, लेकिन घटनास्थलों पर ये डिवाइस नहीं लगे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोटा में आत्महत्या के आंकड़े चिंताजनक
साल 2025 की शुरुआत में ही कोटा में आत्महत्या के 6 मामले सामने आ चुके हैं। बढ़ते तनाव और मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर राज्य सरकार और प्रशासन को गंभीर कदम उठाने की जरूरत है।
हेल्पलाइन: मानसिक स्वास्थ्य सहायता
यदि आप या आपका कोई जानने वाला मानसिक परेशानी से जूझ रहा है, तो मदद के लिए सरकार की हेल्पलाइन पर संपर्क करें:
टोल-फ्री नंबर: 1800-891-4416
आधिकारिक वेबसाइट: https://telemanas.mohfw.gov.in/home
मानसिक स्वास्थ्य सहायता एप भी वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।
आत्महत्या रोकने के लिए जागरूकता जरूरी
मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के समाधान के लिए जागरूकता और समय पर मदद बेहद अहम है। अपने करीबियों से बात करें और जरूरत पड़ने पर पेशेवर मदद लेने में संकोच न करें।