Bihar: औरंगाबाद में नाबालिग लड़की की मौत, तीन दिन पहले गई थी कोचिंग, नहर में मिला शव

Bihar: औरंगाबाद में नाबालिग लड़की की मौत, तीन दिन पहले गई थी कोचिंग, नहर में मिला शव
Last Updated: 19 जून 2024

बिहार के नबीनगर से 11 जून को लापता हुई एक कोचिंग की नाबालिग छात्रा का शव इंद्रपुरी सोन नहर से पुलिस ने शनिवार को बरामद किया। पुलिस ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए SIT की टीम गठित की है।

Aurangabad News: औरंगाबाद में नबीनगर की एक नाबालिग छात्रा का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। सदर SDPO संजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में गठित SIT की टीम में नबीनगर सर्किल इंस्पेक्टर बिमल कुमार थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय और रिसर्च के अलावा DIO की टीम को शामिल किया गया है। बता दें कि इस मामले की जांच के बाद पुलिस ने बताया कि नाबालिग छात्रा का शव इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के सोन नहर से मिलने की घटना के बाद जांच के लिए SP गौतम ने स्पेशल जांच टीम (SIT) गठित की है।

पुलिस बयान से बढ़ा मामला

subkuz.com टीम को मिली जानकारी के अनुसार, नबीनगर की रहने वाली 16 वर्षीय लड़की की मौत का मामला पुलिस के बयानों से और बढ़ गया है। इस घटना में पुलिस ने प्रेस वार्ता के जरिये पहले बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। जिसमें यह आत्महत्या का भी मामला देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि हालांकि मंगलवार से गायब लड़की का शनिवार को शव मिलने के बाद से ही जिले में राजनीतिक मुद्दा बन गया है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, मंगलवार को नबीनगर की एक नाबालिग छात्रा 11 जून को अपने घर से कोचिंग के लिए निकली, काफी समय बाद वापस नहीं लौटी। छात्रा के समय पर घर न लौटने के बाद परिजनों ने लापता लड़की की खोजबीन शुरू की। पूरे दिन खोजबीन के बाद लड़की का कोई सुराग नहीं मिला। आखिर थक हार कर परिजनों ने नबीनगर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

 तीन संदिग्ध नामजद आरोपी

एसडीपीओ (SDPO) ने subkuz.com टीम को बताया कि पुलिस इस मामले की हर बिंदु पर जांच-पड़ताल कर रही है। इस मामले में तीन संदिग्ध नामजद आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। मोबाइल चैक करने पर से पता चला कि नजदीकी गांव के एक युवक से लड़की की बातचीत होती थी। लड़की की मौत के पहले दिन यानि सोमवार की देर रात भी युवक और लड़की के बीच बातचीत हुई थी।

पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि मृतक नाबालिग की मां से पूछताछ में बताया कि उनकी बेटी की सहेली, उसकी मां और एक युवक की भूमिका संदिग्ध बतायी है। मृतक की मां का कहना है कि जब उनकी लड़की देर रात तक घर नहीं आई तो उसने बेटी की सहेली को फोन किया, लेकिन उसकी मां ने सहेली से बात कराने से मना कर दिया था।

अभी इस मामले पर छानबीन की जा रही है। जांच के दौरान अभी तक मामला सामने नहीं आया है। शव को नहर से बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।

Leave a comment