बड़ी कार्यवाही : राजस्थान सहित 5 राज्यों में एनआईए की रेड. गैंगस्टर के ठिकानों पर पहुंची टीम

बड़ी कार्यवाही : राजस्थान सहित 5 राज्यों में एनआईए की रेड. गैंगस्टर के ठिकानों पर पहुंची टीम
Last Updated: 18 जनवरी 2024

बड़ी कार्यवाही : राजस्थान सहित 5 राज्यों में एनआईए की रेड. गैंगस्टर के ठिकानों पर पहुंची टीम 

आंतकवाद और गैंगस्टर के नेटवर्क को खत्म करने के लिए NIA की टीम ने कई ठिकानो पर रेड मारी है. राजस्थान,पंजाब ,हरियाणा ,उतर प्रदेश और दिल्ली में गुरुवार को एनआईए की टीम ने दबिश दी. लॉरेंस विश्नोई के कई ठिकानो पर NIA की टीम ने रेड मारी है. इन रेड में बड़ी संख्या में अवैध हथियार बरामद हुए है बताया है की एनआईए की टीम ने 5 राज्यों में आतंकवाद, नशीले पदार्थ, तस्करी और गेंगस्टरो से जुड़े मामलों के 50 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की.

बताया कि हरियाणा के सोनीपत जिले में एनआईए की टीम ने सिध्दू मुसेवाला की हत्या में शामिल मुख्य आरोपी और विश्नोई गेंग का शार्प शूटर अंकित सेरसा के परिजनों पूछताछ की गई, इस दौरान अंकित के घर की तलाशी ली गई. अंकित सेरसा ने सिध्दू मुसेवाला पर सबसे पास से दोनों हाथो में पिस्टल लिए ताबड़तोड़ गोलिया चलाई थी.

NIA की टीम ने यह छापे पिछली साल दर्ज तीन अलग-अलग मामलो- आरसी 37,38 ,39/2022  के अधीन की जा रही है. राजस्थान में चूरू, अलवर, हनुमानगढ़, गंगानगर, जयपुर सहित अन्य शहरो में दबिश दी गई.

Leave a comment