Bihar: मुंगेर अस्पताल का एक सीनियर डॉक्टर गिरफ्तार, शराब के नशे में अस्पताल में कर रहा था हंगामा

Bihar: मुंगेर अस्पताल का एक सीनियर डॉक्टर गिरफ्तार, शराब के नशे में अस्पताल में कर रहा था हंगामा
Last Updated: 16 मई 2024

मुंगेर सदर अस्पताल में शराब पीकर हंगामा करने वाले एक सीनियर डॉक्टर असीम कुमार को उत्पाद थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। उनकी गिरफ्तारी बेलन बाजार स्थित आवास से की गई। आरोप था कि उन्होंने शराब के नशे में अस्पताल में हंगामा किया था।

मुंगेर न्यूज़: शराब पीकर हंगामा करने के मामले में सदर अस्पताल के सीनियर डॉक्टर असीम कुमार को उत्पाद विभाग की पुलिस ने बुधवार (15 मई) को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि उनकी गिरफ्तारी बेलन बाजार स्थित उनके आवास से की गई। ब्रेथ एनालाइजर से की गई जांच और मेडिकल जांच रिपोर्ट में शराब पीने की पुष्टि हुई है। जिसके तहत पुलिस उन्हें अपने साथ ले गई।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर हुआ विवाद

मिली जानकारी के अनुसार, मुंगेर सदर अस्पताल के दो चिकित्सक डॉ रामप्रवेश डॉ असीम एक पोस्टमार्टम रिपोर्ट लिखने को लेकर आपस में भिड़ गए। इस वजह से अस्पताल में हंगामा हो गया। अस्पताल के अन्य स्वास्थ्यकर्मियों ने मामले को शांत किया लेकिन, उसी समय इस घटना सूचना जिलाधिकारी (SDM) को दी। पूछताछ के दौरान डॉ. रामप्रवेश प्रसाद ने कहा कि डॉ. असीम नशे की हालत में हंगामा किया है।

उनके आवास से किया गिरफ्तार

बताया गया कि इसके बाद टीम ने डॉ. असीम के घर पहुंचकर उनको हिरासत में लिया और मेडिकल जांच के लिए उन्हें अस्पताल लाया गया। जब ब्रेथ एनेलाइजर मशीन से उसकी जांच की गयी तो रिपोर्ट में शराब पीने की पुष्टि की गई। जिसके दौरान गुरुवार देर शाम को डॉ. असीम को कोर्ट में भी पेश किया गया। डॉ रामप्रवेश सिंह ने बताया कि डॉ. असीम ने शराब पीकर आपातकालीन विभाग में हंगामा किया था। और उन्हें पहले भी कई बार चेतावनी दी गई थी।

दूसरी तरफ, इस मामले में सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिन्हा ने जानकारी देते हुए कहा कि पहली बार शराब पीने पर 25 सौ रुपये जुर्माना का प्रावधान है।  ऐसे में डॉक्टर के इस अपराध के लिए किस प्रकार की विभागीय कार्रवाई की जायेगी। इसका फैसला अब कोर्ट करेगी।

Leave a comment