भारत में पहली बार राष्ट्रपति भवन में शादी होगी। सीआरपीएफ अफसर पूनम गुप्ता को राष्ट्रपति मुर्मू ने इसकी इजाजत दी। उनकी शादी असिस्टेंट कमांडेंट अवनाश कुमार से होगी।
Delhi: भारत में पहली बार राष्ट्रपति भवन में शादी होने जा रही है। यह ऐतिहासिक शादी सीआरपीएफ अधिकारी पूनम गुप्ता और असिस्टेंट कमांडेंट अवनाश कुमार की होगी। इस आयोजन की इजाजत खुद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी है। आइए जानते हैं कि यह शादी इतनी खास क्यों है और कैसे मिली इसकी अनुमति।
कौन हैं पूनम गुप्ता?
पूनम गुप्ता सीआरपीएफ की सहायक महिला कमांडो हैं और वर्तमान में राष्ट्रपति भवन में पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) के रूप में तैनात हैं। 74वें गणतंत्र दिवस परेड में उन्होंने महिला दल का नेतृत्व भी किया था। मध्य प्रदेश के शिवपुरी की रहने वाली पूनम गुप्ता पढ़ाई में हमेशा अव्वल रही हैं। उनके पास मैथमेटिक्स और इंग्लिश लिटरेचर में मास्टर डिग्री है। उन्होंने ग्वालियर की जीवाजी यूनिवर्सिटी से बी.एड किया और 2018 में यूपीएससी सीएपीएफ परीक्षा में 81वीं रैंक हासिल की।
कैसे मिली शादी की इजाजत?
राष्ट्रपति भवन में शादी की इजाजत मिलना कोई आम बात नहीं है। पूनम गुप्ता ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से अनुरोध किया था कि वे अपने विवाह समारोह को राष्ट्रपति भवन परिसर में आयोजित करना चाहती हैं। राष्ट्रपति ने उनके समर्पण, प्रोफेशनलिज्म और देश की सेवा को देखते हुए इस अनुरोध को स्वीकार कर लिया। यह पहली बार होगा जब किसी की शादी राष्ट्रपति भवन में होगी।
पूनम गुप्ता की शादी अवनाश कुमार से होने वाली है, जो सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट हैं और इस समय जम्मू-कश्मीर में तैनात हैं।
कहां होगी शादी?
राष्ट्रपति भवन परिसर में स्थित मदर टेरेसा कॉम्प्लेक्स में यह शादी संपन्न होगी। इस समारोह में केवल परिवार के करीबी सदस्य ही शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री मोदी से क्या है पूनम गुप्ता का कनेक्शन?
पूनम गुप्ता का नाम तब चर्चा में आया था जब उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चलते हुए देखा गया था। इसके बाद उन्हें पीएम मोदी की महिला कमांडो बताया गया। हालांकि, वे राष्ट्रपति भवन में पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर के रूप में तैनात हैं।
पहली बार राष्ट्रपति भवन में शादी
यह शादी ऐतिहासिक इसलिए है क्योंकि भारत में पहली बार किसी को राष्ट्रपति भवन में शादी करने की अनुमति दी गई है। पूनम गुप्ता और अवनाश कुमार की यह शादी निश्चित रूप से यादगार बनने वाली है।