करदाताओं की जेब पर नहीं पड़ेगा बोझ गाजियाबाद नगर निगम में लाया जाएगा प्रस्ताव
गाजियाबाद नगर निगम सीमा क्षेत्र में रहने वाले 4.60 लाख से अधिक करदाताओं को राहत मिलने की उम्मीद है. नगर निगम द्वारा डीएम सर्किल रेट के आधार पर संपत्ति कर (Property Tax) की दर का निर्धारण एक अप्रैल 2024 से लागू करने जा रहे थे. नगर निगम के इस फैसले के खिलाफ 15 फरवरी को आयोजित नगर निगम की कार्यकारिणी की बैठक में प्रस्ताव लाया जाएगा।
करदाताओं की जेब पर नहीं पड़ेगा बोझ
Subkuz.com के पत्रकारों को प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यकारिणी की बैठक में पार्षदों ने संपत्ति कर की नई दर का विरोध किया तो इस प्रस्ताव को 15 फरवरी को होने वाली बोर्ड मीटिंग में रखा जाएगा। सदन भी संपत्ति कर की नई दरों का विरोध करता है तो करदाताओं की जेब पर एक अप्रैल 2024 से संपत्ति कर का अतिरिक्त भार नहीं पड़ेगा।
बताया कि कार्यकारिणी की बैठक में शहर के अंदर पार्किंग शुल्क बढ़ाने का प्रस्ताव भी लाया जाएगा, जिसमें पहले से निर्धारित पार्किंग शुल्क लगभग दोगुना होगा तथा इसके साथ वाहनों की पार्किंग का समय भी कम करने का प्रस्ताव रखा जाएगा। कार्यकारिणी और बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने के बाद शहर में पार्किंग शुल्क भी बढ़ जाएगा।
कार्यकर्ताओं ने बताया की नगर निगम ने कार्यकारिणी की बैठक को लेकर प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है. बैठक में कुल 16 प्रस्ताव पेश करेंगे। जिनमें पहला प्रस्ताव अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के समारोह का सफल आयोजन किए जाने पर शासन को धन्यवाद करने का होगा। तथा इसके बाद वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट पर चर्चा की जाएगी।
बैठक के दौरान यह प्रस्ताव किए जाएंगे पेश
* यूजर चार्ज एकत्र करने के लिए गठित समिति की रिपोर्ट का क्रियान्वयन (Implementation)।
* अवैध डेरी संचालन, पशुपालन, अपशिष्ट का निस्तारण न करने वालो के खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव।
* बकाया संपत्ति कर जमा करवाने वालों छूट देने का प्रस्ताव।
* रिवर हाइट सोसायटी के सामने वाले सर्किल का नाम देवी अहिल्याबाई होल्कर चौक रखने का प्रस्ताव।
* आशियाना पालम कोर्ट सोसायटी के चौराहे का नाम परशुराम चौक रखने का प्रस्ताव।
* सेक्टर-4 स्थित वैशाली पार्क में चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव।