Himachal Weather News: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश, लापता लोगों के लिए शुरू किया तलाशी अभियान, IMD ने जारी किया अलर्ट

Himachal Weather News: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश, लापता लोगों के लिए शुरू किया तलाशी अभियान, IMD ने जारी किया अलर्ट
Last Updated: 04 अगस्त 2024

हिमाचल प्रदेश में अभी तक मानसून का कहर जारी है। हिमाचल के छह जिलों में IMD ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। अचानक बादल फटने से बाढ़ में हुए लापता 47 लोगों की अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है। एनडीआरएफ, सीडीआरएफ, पुलिस होमगार्ड के जवानों ने लापता लोगों की तलाश के लिए तलाशी अभियान जारी किया है।

Shimla Update: हिमाचल प्रदेश के 6 जिलों ऊना, कांगड़ा, मंडी, सोलन, सिरमौर शिमला में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा आंधी का येलो अलर्ट जारी किया गया है। हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों के मध्य धर्मशाला में 55.6 मिलीमीटर, बिलासपुर में 43.5 मिलीमीटर, पांवटा साहिब में 67.2 मिलीमीटर, बरठीं में 18.5 मिलीमीटर, कांगड़ा में 46.3 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

भारी वर्षा के कारण सड़कें बंद

हिमाचल प्रदेश में 116 सड़कें सहित दो एनएच बंद किये गए हैं। जिसमें शिमला में 27 सड़कें, कुल्लू में एनएच 305 34 सड़कें, मंडी में एक एनएच 70 37 सड़कें बंद हैं। भारी बारिश के चलते रामपुर में 15, कुल्लू में 93, मंडी में 37 और हमीरपुर में 15 ट्रांसफार्मर खराब बताया जा रहा हैं। जिस वजह से स्थानीय लोगों के घरों में बिजली की भी सुविधा नहीं है।

अधिकतर स्थानों पर जारी किया येलो अलर्ट

मौसम विभाग IMD ने 7 8 अगस्त को आंधी के साथ-साथ कई स्थानों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। हिमाचल प्रदेश में न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट बताई गई और अधिकतम तापमान में एक से छह डिग्री की गिरावट बताई है। रिकांगपिओ में 5.2, भुंतर में 5.6, चंबा में 4.8, कल्पा में 4.6 डिग्री की गिरावट बताई गई है।

तीसरे दिन भी जारी रहा तलाशी अभियान

बादल फटने अचानक बाढ़ के कारण हिमाचल प्रदेश में तीन दिन पहले शिमला, मंडी कुल्लू के सात स्थानों पर लापता हुए 47 लोगों में से अभी तक कोई भी नहीं मिला है। सीडीआरएफ, पुलिस, एनडीआरएफ होमगार्ड के जवानों ने लापता लोगों की तलाश के लिए तलाशी अभियान शुरू किया हुआ है।

लापता लोगों की तलाश

शिमला के मंडी के चौहारघाटी में 5 लोग, कुल्लू में नौ लोग, और समेज में 33 लोग लापता हैं। बादल फटने से अचानक बाढ़ आने के कारण अभी तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। जेसीबी और ड्रोन सहित अलग-अलग उपकरणों की सहायता से लापता लोगों की तलाश के लिए तलाशी अभियान चलाया हुआ है। इस आपदा में 42 मकानों को आंशिक तौर पर नुकसान पहुंचा और 61 मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं।

 

 

Leave a comment
 

ट्रेंडिंग News