Holi Special: होली पर यात्रियों को तोहफा! रांची से गोरखपुर और जयनगर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

🎧 Listen in Audio
0:00

महाकुंभ के बाद अब होली पर ट्रेनों में सीटें फुल हैं। रांची रेल मंडल ने गोरखपुर और जयनगर के लिए स्पेशल ट्रेन का प्रस्ताव भेजा, अतिरिक्त कोच भी जोड़े जाएंगे।

Holi Special: महाकुंभ के बाद अब होली के कारण विभिन्न राज्यों से रांची आने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है। दिल्ली, मुंबई, पुणे और बेंगलुरु से आने वाली ट्रेनों में सीटें पूरी तरह फुल हो चुकी हैं। वेटिंग लिस्ट लगातार बढ़ रही है, जिससे यात्रियों को टिकट मिलना भी मुश्किल हो गया है।

12 मार्च को रांची से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन में कोई सीट उपलब्ध नहीं है, वहीं पटना जाने वाली ट्रेनों में भी 11 और 12 मार्च की सभी सीटें बुक हो चुकी हैं। कुछ ट्रेनों में सीमित संख्या में सीटें उपलब्ध हैं, लेकिन मांग अधिक होने के कारण वे भी जल्द ही भरने की संभावना है।

रांची रेल मंडल ने स्पेशल ट्रेन का प्रस्ताव भेजा

रांची रेल मंडल ने गोरखपुर और जयनगर के लिए होली स्पेशल ट्रेन के परिचालन का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा है। रेलवे प्रशासन यात्रियों की भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त कोच जोड़ने की भी योजना बना रहा है।

होली स्पेशल ट्रेन के लिए नहीं आया संगठनों का कोई प्रस्ताव

पहली बार ऐसा हुआ है जब रांची रेल मंडल को किसी संगठन की ओर से होली स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए कोई औपचारिक प्रस्ताव नहीं मिला है। इससे पहले, छठ पर्व के दौरान विभिन्न संगठनों ने अलग-अलग रूटों पर स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की थी, जिसके बाद कुछ विशेष ट्रेनों का परिचालन किया गया था।

ट्रेनों में लगाए जाएंगे अतिरिक्त कोच

होली के दौरान भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ेगा। रेलवे प्रशासन ने इस संबंध में पहले से ही तैयारियां कर ली हैं। जरूरत पड़ने पर रेलवे और अधिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन भी कर सकता है।

12 मार्च को चलेगी रांची-गोरखपुर होली स्पेशल ट्रेन

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए और होली के अवसर पर अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ट्रेन संख्या 02883/02884 रांची-गोरखपुर-रांची होली स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।

02883 रांची-गोरखपुर होली स्पेशल ट्रेन 12 मार्च को रांची से रात 11:55 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन मुरी, बोकारो, गोमो, कोडरमा, गया, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन और बनारस होते हुए 13 मार्च को गोरखपुर पहुंचेगी।

02884 गोरखपुर-रांची होली स्पेशल ट्रेन 14 मार्च को गोरखपुर से सुबह 11:00 बजे प्रस्थान करेगी और 15 मार्च को सुबह 5:30 बजे रांची पहुंचेगी।

होली स्पेशल ट्रेन का कोच संयोजन

इस स्पेशल ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे, जिसमें:

1 जेनरेटर यान,

1 एसएलआरडी कोच,

4 सामान्य श्रेणी कोच,

6 द्वितीय श्रेणी स्लीपर कोच,

7 वातानुकूलित 3-टियर कोच,

2 वातानुकूलित 2-टियर कोच,

1 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी और 2-टियर संयुक्त कोच शामिल हैं।

होली पर ट्रेनों में सीटों की स्थिति

होली के चलते रांची आने-जाने वाली प्रमुख ट्रेनों में सीटों की स्थिति इस प्रकार है:

11 मार्च

दिल्ली-रांची गरीब रथ एक्सप्रेस - सभी कोच फुल, 3ए में टिकट उपलब्ध नहीं।

आनंद विहार-हटिया स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस - 2ए में वेटिंग 34, 3ए में वेटिंग 92, स्लीपर में वेटिंग 141।

12 मार्च

जम्मूतवी-संबलपुर एक्सप्रेस - 2ए में वेटिंग 22, 3ए में वेटिंग 40, स्लीपर में 102।

झारखंड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस - 2ए में वेटिंग 23, 3ए में वेटिंग 59, स्लीपर में वेटिंग 127।

दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस - 2ए और 3ए में टिकट उपलब्ध नहीं, फर्स्ट एसी में वेटिंग 20।

13 मार्च

गरीब रथ एक्सप्रेस - 3ए में वेटिंग 260।

झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस - 2ए में वेटिंग 13, 3ए में वेटिंग 30, स्लीपर में वेटिंग 74।

रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस - इसी में वेटिंग 9, सीसी में वेटिंग 39।

Leave a comment