Dublin

Kanpur Road Accident: कानपुर में भयंकर सड़क हादसा, ट्राला और पिकअप की भिड़ंत के बाद लगी भीषण आग; चालक-क्लीनर की जलने से दर्दनाक मौत

🎧 Listen in Audio
0:00

कानपुर में रविवार सुबह एक ट्राला और पिकअप की आमने-सामने भयंकर टक्कर हो गई। हादसे के बाद पिकअप में भीषण आग लग गई और केबिन में फंसे चालक और क्लीनर की जलने से मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं ट्राला चालक हादसे के बाद घटनास्थल से फरार हो गया।

बिधनू: कानपुर के ब‍िधनू में शंभुआ आरओबी रोड पर रविवार (२३ जून) सुबह तक़रीबन चार-सवा चार बजे एक ट्राला और पिकअप की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। भिड़ंत के बाद पिकअप में भीषण आग लग गई और केबिन में फंसे चालक और क्लीनर की जलने से दर्दनाक मौत हो गई। ट्राला चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। पिकअप की आग ने ट्राला की केबिन भी बुरी तरह जल गई। करीब आधा घंटे के बाद पुलिस और दमकल को सूचना दी गई। सुचना मिलने के बाद पुलिस और दमकल टीम घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाकर चालक व क्लीनर अस्थियों को बटोरा और पुलिस दोनों की जानकारी इकठा करने में जुट गई।

जानकारी के मुताबिक Subkuz.com ने बताया कि घाटमपुर की ओर से एक पिकअप में सवार चालक और क्लीनर नौबस्ता की ओर तेज स्पीड से जा रहे थे। वहीं शंभुआ आरओबी पर सामने से आ रहे ईंट लदे ट्राला ट्रक की पिकअप से अचानक से आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। भिड़ंत के बाद शार्ट सर्किट की बजह से पिकअप के बोनट में आग लग गई। घआग लगने के कारण पिकअप सवार चालक -क्लीनर केबिन में फंस गए और देखते ही देखते आग की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई।

नहीं हो पाई बॉडी की शि‍नाख्‍त

पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद दोनों की अस्थियों को बटोरकर पॉलिथि‍न में भर लिया गया। पिकअप में फलों से भरी हुई कैरेट लदी होने से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि चालक और क्लीनर किसी मंडी में जा रहे थे। पिकअप में करीब 20 हजार की नगदी भी जली हुई मिली है। पिकअप की नंबर प्लेट और अंदर रखे कागज जलने की वजह से पुलिस अभी तक सबूत जुटा नहीं सकी। घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि घटना की सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस और दमकल पहुंच गई और विकराल आग को बुझाया गया, लेकिन तबतक चालक-क्लीनर और अन्य सामान जल चुके थे। पुलिस टीम पिकअप और चालक-क्लीनर की शिनाख्त करने में जुट गई हैं।

Leave a comment