महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों और रुझानों पर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मीडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री पद के नाम को लेकर चल रही चर्चाओं पर अपना प्रतिक्रिया दी।
Maharashtra Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों और रुझानों के बीच, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मीडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत की। इस बातचीत में उन्होंने महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री के नाम को लेकर चल रही अटकलों पर अपनी प्रतिक्रिया दी। फडणवीस ने स्पष्ट किया कि सीएम के नाम पर फैसला तीनों पार्टियों की बैठक में होगा और इसके बाद ही अगले कदम का खुलासा किया जाएगा।
सीएम का फैसला तीन पार्टियां मिलकर करेंगी
फडणवीस ने कहा, "हममें से किसी ने भी इस तरह के नतीजों की उम्मीद नहीं की थी, यह हमारी उम्मीदों से कहीं परे है। डेढ़ घंटे में हम तीनों पार्टियां बैठक करेंगी और आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे।"
महायुति का प्लान
उन्होंने आगे बताया कि महायुति की विधायक दल की बैठक 25 नवंबर को होगी। उसी दिन बीजेपी विधायक दल का नेता चुना जाएगा और 26 नवंबर को सरकार बनाई जाएगी। फडणवीस ने यह भी स्पष्ट किया कि सीएम का फैसला तीनों पार्टियां मिलकर करेंगी।
महायुति का बहुमत पर भरोसा
रुझानों के अनुसार, बीजेपी नीत महायुति 217 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस नीत एमवीए 58 सीटों पर और अन्य 13 सीटों पर आगे हैं। फडणवीस ने बताया कि महायुति का प्रदर्शन शानदार है और पार्टी कार्यालय जाने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे।
मुंबई, पश्चिमी महाराष्ट्र और विदर्भ में महायुति की बढ़त
सहयोगी वेबसाइट एबीपी माझा के मुताबिक, मुंबई में महायुति को 36 सीटों में से 22 सीटों पर बढ़त है। वहीं, पश्चिमी महाराष्ट्र में महायुति 42 में से 34 सीटों पर और विदर्भ में 62 में से 47 सीटों पर आगे है।