महाराष्ट्र में ठगी का नया मामला आया सामने, 1.27 करोड़ की लगा दी चपत

महाराष्ट्र में ठगी का नया मामला आया सामने, 1.27 करोड़ की लगा दी चपत
Last Updated: 10 जुलाई 2023

महाराष्ट्र में ठगी का एक अजब और नया मामला सामने आया हैं जिसमे एक महिला ने एक शख्स से 1.27 करोड़ रुपए की ठगी की और रफूचक्कर हो गयी । हालांकि पहला सवाल इस व्यक्ति पर उठ रहा हैं की आखिर इतने पैसे इसके पास आये कहाँ से? दरअसल व्यक्ति ने हाल ही में अपना एक फ्लैट 1.27 करोड़ रुपए में बेचा था। इस रकम को वह नए फ्लैट में इन्वेस्ट करने वाला था लेकिन इसी बीच ऑनलाइन इसे एक महिला मिली जिसने इसे एक पार्ट टाइम काम बताया जिसको करके वह लाखो रूपए कमा सकता है | फिर इस महिला ने पीड़ित के साथ ठगी को इंजाम दिया और 1 .27 करोड़ की चपत लगा के गुल हो गयी |1

एक होटल को रेटिंग की तो 7 हजार वॉलेट में आए

महिला पीड़ित को रेटिंग करने का काम दिया करती थी और एक होटल की रेटिंग करने पर हज़ारो रूपए मिलने का लालच युवक को दिया | उसके बाद महिला ने पीड़ित से एक अकाउंट डिटेल्स शेयर की जिसके अंदर 10 हज़ार रूपए जमा करने को कहा और पीड़ित ने पैसे कमाने के लालच में उसे पैसे ट्रांसफर कर दिए और जैसे ही मैंने उसे 10 हज़ार रूपए भेजे उसने मुझे एक website का लिंक भेजा जिसके अंदर होटल की डिटेल्स थी जिसकी मुझे रेटिंग करनी थी और एक होटल की रेटिंग करते ही मेरे e -wallet में 11 हज़ार रूपए आए गए | 

उसके बाद महिला ने कहा की मुझे एक मूवी को रेट करना होगा जिससे तुम्हारे वॉलेट में 55 हज़ार रूपए आ जायेंगे लेकिन तुम्हे उसके लिए 32000 रूपए जमा करवाने होंगे और हुआ भी कुछ वैसा ही रेट करने के बाद 55 हज़ार रूपए मेरे अकाउंट में आ गए | इसके बाद 17 मई को महिला ने मुझे बैंक अकाउंट में 48 लाख रुपए जमा करने को कहा और कुछ लिंक दी जिनकी मुझे रेटिंग करनी थी और कहा ये रेट करते ही तुम्हारे अकाउंट में 60 लाख रूपए आजायेंगे और हुआ भी वैसा ही जैसे ही मैंने रेटिंग करके स्क्रीनशॉट भेजा तो मेरे e wallet में 60 लाख रूपए आ गए | उसके बाद महिला ने कहा की अगर इन पैसो को अपने अकाउंट में क्रेडिट करना चाहते हो तो 30 लाख रूपए और जमा करवाने होंगे और मैंने 18 मई को महिला के account में 76 लाख रूपए जमा कर दिए और उसके बाद महिला ने मुझे ब्लॉक कर दिया और ना ही पैसे मेरे अकाउंट में आये | मैंने तुरंत ही पूरा मामला पुलिस में बताया और FIR दर्ज करवाई |

Leave a comment