Meghalaya में Shillong के निकट रिक्टर पैमाने पर 3.2 तीव्रता से भूकंप के झटके

Meghalaya में Shillong के निकट रिक्टर पैमाने पर 3.2 तीव्रता से भूकंप के झटके
Last Updated: 10 मई 2023

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, सोमवार शाम Meghalaya में Shillong के निकट रिक्टर पैमाने पर 3.2 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके इतने तेज थे आसपास के मकानों की छतों में भी काफी बड़ी दरारे देखने को मिली क्योंकि शिलांग के अंदर आपको लगभग कमजोर मकान ही देखने को मिलते हैं और वहां पर आबादी क्षेत्र भी कम है एंड पेड़ पौधों की संख्या ज्यादा है तो वहां पर जनधन के नुकसान होने का काफी ज्यादा खतरा रहता है हालांकि रिक्टर पैमाने पर 3.2 की तीव्रता से मापा गया है जो की ज्यादा तेज भूकंप नहीं होता लेकिन फिर भी भूकंप आना ही एक बहुत बड़ी बात होती है। 

Leave a comment
 

Latest Columbus News