मनु भाकर दिला सकती हैं भारत को पहला मेडल, एक्शन मोड़ में होंगी पीवी सिंधु और निकहत जरीन
पेरिस ओलंपिक खेलों का आगाज भारत के लिए दुःख और खुशी दोनों लेके आया है। इन खेलों पहले दिन मनु भाकर ने फाइनल में जगह बनाकर पदक की उम्मीद जगाई। वहीं लक्ष्य सेन और सात्विकसाईराज-चिराग शेट्टी ने अपने-अपने मैच जीतकर शानदार शुरुआत की हैं। हॉकी में भारतीय टीम ने अपना दबदबा बना लिया हैं।
स्पोर्ट्स न्यूज़: फ्रांस की राजधानी पेरिस में 26 जुलाई से शानदार और ऐतिहासिक ओपनिंग सेरेमनी के साथ ओलंपिक खेलों की शुरुआत हो गई है। महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में मनु भाकर ने फाइनल में जगह बनाकर भारत के लिए पदक की उम्मीद जगाई है। लेकिन अन्य शूटरों ने निराश किया। बैडमिंटन में सिंगल्स में लक्ष्य सेन ने दूसरे दौर में जगह पक्की कर ली है। पुरुषों के डबल्स में सात्विक-चिराग की जोड़ी ने भी पहला मैच जीतकर दूसरे दौर में जगह बनाई। टेबल टेनिस में हरमीत देसाई ने जीत के साथ शुरुआत की।
रोइंग में पुरुषों की सिंगल स्कल्स में बलराज पंवार चौथे हीट में रहे। बता दें रविवार को वे रेपेचेज में भाग लेंगे। टेनिस में रोहन बोपन्ना का मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था। हॉकी में भारत ने न्यूजीलैंड को 3-2 से हराकर विजयी शुरुआत की हैं। पहले दिन भारत के हाथों पदक तो नहीं लगा, लेकिन दूसरे दिन भारतीय एथलीटों की कोशिश चमक सकती हैं। पीवी सिंधु, प्रणय और निकहत पर पूरे देश की नजर रहेगी।
मनु भाकर ने जीता ब्रॉन्ज मैडल
भारत को पहला पदक मिल गया है। मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में तीसरा स्थान हासिल करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया है। वह ओलंपिक पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला निशानेबाज हैं। फाइनल में मनु भाकर ने कुल 221.7 अंक हासिल किए। 580 अंकों के साथ वह तीसरे स्थान पर रहीं। भाकर ने पहली सीरीज में 97, दूसरी में 97, तीसरी में 98, चौथी में 96, पांचवीं में 96 और छठी में 96 अंक हासिल किए थे। फाइनल में मनु भाकर का सामना वियतनाम, तुर्की, कोरिया, चीन और हंगरी के खिलाड़ियों से हुआ।
पीवी सिंधु का जीत के साथ शानदार आगाज, रमिता 10 मीटर एयर राइफल के फ़ाइनल में, रोइंग में बलराज का अच्छा प्रदर्शन
पीवी सिंधु का जीत से आगाज
भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने पेरिस ओलंपिक में अपने अभियान की शुरुआत धमाकेदार जीत के साथ की। 28 जुलाई को महिला सिंगल्स के ग्रुप-एम में अपने पहले मैच में मालदीव की फतिमा नबाहा अब्दुल रज्जाक को हराकर पीवी सिंधु ने जीत आगाज किया। सिंधु ने यह मुकाबला 21-9, 21-6 से सेट जीता। सिर्फ 29 मिनट में सिंधु ने मैच अपने नाम किया। अब सिंधु दूसरे ग्रुप-मैच में 31 जुलाई को एस्टोनिया की क्रिस्टिन कुबा का सामना करेंगी और उस मैच में उनकी नजरें जीत हासिल कर प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचने पर होंगी।
रमिता ने फ़ाइनल में की एंट्री
10 मीटर एयर राइफल विमेंस इवेंट में भारत के लिए अच्छी खबर आई है। रमिता जिंदल ने शानदार वापसी करते हुए फाइनल में जगह बना ली है। क्वालिफिकेशन में वह 631.5 के स्कोर के साथ छठे स्थान पर रहकर फाइनल में कदम रखने में सफल रहीं। वहीं इलावेनिल 10वें स्थान पर रहीं और इसलिए फाइनल में नहीं पहुंच सकीं।
रोइंग में बलराज का चमत्कार
रोइंग (नौकायन) में इतिहास रच दिया गया है। मेंस स्कल्स इवेंट में बलराज पंवार ने क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। शनिवार को हीट में बाहर होने के बाद बलराज को रेपेचेज में खेलने का मौका दिया गया था और उन्होंने उस मौके को बनाते हुए अगले दौर में जगह बनाने में सफल हासिल की हैं।
न्यूज़ अपडेट हो रही हैं....