Rahul Gandhi: सुल्तानपुर कोर्ट में राहुल गांधी की आज पेशी, मानहानि केस में दर्ज कराया बयान, 12 अगस्त को अगली सुनवाई

Rahul Gandhi: सुल्तानपुर कोर्ट में राहुल गांधी की आज पेशी, मानहानि केस में दर्ज कराया बयान, 12 अगस्त को अगली सुनवाई
Last Updated: 27 जुलाई 2024

कांग्रेस संसद राहुल गांधी शुक्रवार (26 जुलाई) सुबह मानहानि केस में सुल्तानपुर की MP/MLA अदालत में पेश हुए। जहां उनका बयान दर्ज किया गया। राहुल गांधी को सिक्योरिटी और बेल बॉन्ड पर जमानत दी गई है.

New Delhi: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने हाल ही में मानहानि मामले में सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश (UP) की MP/MLA कोर्ट में पेश होकर अपना बयान दर्ज करवाया। इस दौरान राहुल गांधी ने सुल्तानपुर कोर्ट में कहा कि उन्हें राजनीतिक कारणों से फंसाया जा रहा है। वे इस मामले में निर्दोष हैं।' फ़िलहाल मानहानि मामले से राहुल गांधी को जमानत मिल गई है। उनकी अगली सुनवाई के लिए 12 अगस्त की तारीख दी गई है।

राहुल गांधी ने दिया बयान

मिली जानकारी के अनुसार मानहानि मामले में राहुल गांधी ने आज कोर्ट में अपनी ओर से सफाई पेश की और लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि यह मामला पूरी तरह से राजनीतिक प्रेरित है और सरकार के दबाव में आकर उनके खिलाफ इल्जाम लगाए गए हैं।

राहुल गांधी ने अपने बयान में यह भी कहा कि उन्होंने मानहानि करने के लिए कभी भी गलत भाषा का यूज़ नहीं किया है और सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के उद्देश्य से आरोप लगाए गए हैं।

6 साल पुराना उठा मामला

बता दें कि राहुल गांधी 2018 के मानहानि केस में सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश की MP/MLA कोर्ट में पहुंचे थे। यह मामला कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान का है और इसमें राहुल गांधी पर तत्कालीन भारतीय जनता पार्टी (BJP) अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ मानहानि के रूप में टिप्पणी करने का आरोप थोंपा गया था। इस दौरान अदालत में बीजेपी नेता विजय मिश्रा ने मानहानि का मामला बताते हुए केस दर्ज किया था। जिसकी सुनवाई आज 6 साल बाद की गई है।

क्या है मानहानि मामला?

20 फरवरी, 2018 को कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को सुल्तानपुर की एमपी/एमएलए कोर्ट में पेश किया था। जहां बयान में कहा कि 2018 में बेंगलुरु के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिपूर्ण शब्दों का इस्तेमाल किया गया था। तभी बीजेपी जिला उपाध्यक्ष विजय मिश्रा ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया था। जिसमें विजय मिश्रा ने कहा राहुल गांधी ने बेंगलुरु में अमित शाह को एक हत्यारा कहकर इंगित किया है।

राहुल गांधी की न्याय जोड़ो यात्रा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की समाज में निकाली जाने वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा अभी UP में है। कांग्रेस नेता जयराम नरेश ने बताया था कि, मंगलवार को भारत जोड़ो न्याय यात्रा कुछ देर के लिए रोकी जाएगी, क्योंकि राहुल गांधी को सुल्तानपुर की स्थानीय कोर्ट में पेश होना है। इस दौरान जयराम नरेश ने आगे मीडिया को बताया, सोमवार (Monday) को इस योजना को पुरे 37 दिन हो गए थे। अभी राहुल गांधी को मानहानि के एक मामले मे  सुल्तानपुर की स्थानीय कोर्ट में पेश होने के कारण से मंगलवार को सुबह कुछ समय के लिए इस यात्रा को रोका गया और इसी के साथ दोपहर में फिर से शुरू कर दिया गया।

 

 

 

Leave a comment