Rajasthan: जैसलमेर में वायुसेना का फाइटर प्लेन हुआ क्रैश, युद्धाभ्यास में पहुंचा था

Rajasthan: जैसलमेर में वायुसेना का फाइटर प्लेन हुआ क्रैश, युद्धाभ्यास में पहुंचा था
Last Updated: 13 मार्च 2024

राजस्थान के जैसमेर में वायु सेना का एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। जानकारी के अनुसार, हादसे से पहले ही पायलट खुद को सुरक्षित करने में सफल रहा।

राजस्थान के जैसलमेर के जवाहर नगर में मंगलवार (12 मार्च) को बड़ा हादसा घटित हुआ। जैसलमेर पोखरण के रेगिस्तानी इलाके में आज महा युद्धाभ्यास 'भारत शक्ति' शुरू हुआ है। जिसमें वायु सेना का एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। इसके दौरान तीनों सनाओं के स्वदेश निर्मित उपकरणों की शक्ति का प्रदर्शन किया जा रहा है। जहां आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत शक्ति युद्धाभ्यास का अवलोकन करने पोखरण पहुंचे।

पायलट ने खुद को सुरक्षित रखा

हादसा जैसलमर की जवाहर कॉलोनी का बताया जा रहा है। जहां युद्धाभ्यास के दौरान एक्सरसाइज करते भील छात्रावास के पस विमान  क्रेश का वीडियो भी सामने रहा है। यह घटना मंगलवार को दोपहर लकरीब 2 बजे जैसलमेर में घटित हुई है। हालांकि, मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे में पायलट ने खुद को प्लेन से इजेक्ट कर लिया और खुद को सुरखित रखने में सफल रहा। बताया गया कि हादसे में क्रैश होने वाला भारतीय सेना का एयक्राफ्ट LCA यानी लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट 'तेजस' था। हादसे के समय एयरक्राफ्ट ऑपरेशनल ट्रेनिंग पर था। सेना ने इस मामले की इंक्वायरी के लिए कोर्ट को ऑर्डर दे दिया है।

पीएम मोदी घटनास्थल पर मौजूद थे

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजस्थान दौरे पर आज जैसलमेर जिले में स्थित पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में आए हुए हैं। उनके साथ ही रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा भी वहां मौजूद हैं। पोखरण रेगिस्तानी इलाके में सेनाओं के युद्धाभ्यास हो रहा है। जो दोपहर 1.45 बजे से 3.15 बजे तक है। इसमें 'भारत शक्ति' कार्यक्रम में सेनाओं के सामूहिक युद्धाभ्यास किया जा रहा है। इसी दौरान पीएम मोदी युद्धाभ्यास को देखने और कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए हैं।

Leave a comment