Dublin

UP News: करणी सेना की मांग पर सख्त पुलिस, आगरा में 1300 को नोटिस, जानिए पूरा मामला

🎧 Listen in Audio
0:00

पुलिस ने हिंसा रोकने की तैयारी पूरी कर ली है। ADCP संजीव त्यागी ने बताया कि सोशल मीडिया पर निगरानी जारी है और 1300 लोगों को नोटिस दिए गए हैं। RAF, PAC और यूपी पुलिस तैनात है।

UP News: उत्तर प्रदेश के आगरा में करणी सेना की 'स्वाभिमान रैली' से पहले माहौल तनावपूर्ण हो गया है। यह जनसभा एतमादपुर क्षेत्र के गढ़ी रामी गांव में राणा सांगा जयंती पर आयोजित की जा रही है। करणी सेना ने समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के बयान पर नाराज़गी जताई है। संगठन ने चेतावनी दी है कि अगर शाम 5 बजे तक उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वे सुमन के आवास तक मार्च करेंगे।

अलर्ट मोड में पुलिस, 1300 लोगों को नोटिस

संभावित हिंसा को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम किए हैं। एडीसीपी संजीव त्यागी ने बताया कि 1300 लोगों को नोटिस भेजे गए हैं और सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी की जा रही है।

- 1 कंपनी RAF,

- 8 कंपनी PAC,

- यूपी पुलिस की बड़ी टुकड़ी तैनात की गई है।
सभा स्थल से लेकर सुमन के घर तक के पूरे रूट को सुरक्षा घेरे में लिया गया है।

रामजी लाल सुमन का बयान 

सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा कि उन्हें और उनके परिवार को जान का खतरा है। उन्होंने राज्यसभा उपसभापति को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की है। सुमन का कहना है कि विरोध लोकतांत्रिक अधिकार है लेकिन करणी सेना का तरीका “अराजकता” है।

26 मार्च को भी भड़की थी हिंसा

गौरतलब है कि इससे पहले 26 मार्च को करणी सेना ने सुमन के आवास के बाहर प्रदर्शन किया था, जिसमें तोड़फोड़ और झड़पें हुई थीं। इसमें कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे। इसके बाद 27 मार्च को हत्या के प्रयास समेत कई गंभीर धाराओं में FIR दर्ज की गई थी।

केंद्रीय मंत्री भी पहुंचे रैली में

करणी सेना की रैली में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं। केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल भी इस सभा में पहुंचे और संगठन का समर्थन जताया। बताया गया है कि सभा के लिए 50,000 स्क्वायर मीटर का खेत समतल कर मंच बनाया गया है।

स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों से बचने और शांति बनाए रखने की अपील की है।

Leave a comment