Columbus

Uttarakhand Accident: टिहरी में भीषण हादसा! खाई में गिरी थार, 5 की दर्दनाक मौत

🎧 Listen in Audio
0:00

उत्तराखंड के टिहरी में फरीदाबाद से चमोली जा रही थार खाई में गिर गई। हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हुई, एक महिला को बचा लिया गया।

Tehri News: उत्तराखंड के टिहरी जिले में फरीदाबाद से चमोली जा रही एक थार गाड़ी सड़क से अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक महिला को रेस्क्यू कर लिया गया है। घटना सुबह करीब तीन बजे के आस-पास हुई, जब परिवार शादी समारोह में शामिल होने के लिए यात्रा कर रहा था।

देवप्रयाग के पास हुआ हादसा

यह दुर्घटना बदरीनाथ हाईवे पर देवप्रयाग से लगभग 15 किमी दूर बगवान के पास हुई। थार गाड़ी लगभग 250 मीटर गहरी खाई में गिरने के बाद अलकनंदा नदी में समा गई। दुर्घटना में महिला अनीता नेगी को बचा लिया गया, जबकि उसके बेटे आदित्य, बहन मीना गुसाई, पति सुनील गुसाई और दो बच्चों की मौत हो गई।

हादसे का कारण तेज रफ्तार और शायद नींद की झपकी

पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर शवों को निकाला और महिला को अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि हादसा तेज रफ्तार और शायद नींद की झपकी के कारण हुआ। सड़क पर सीमेंट के पैराफिट को तोड़ते हुए थार गाड़ी खाई में गिर गई।

खाई में गिरी गाड़ी, शव बरामद

मृतकों के शवों की पहचान की जा चुकी है, जबकि एक महिला को श्रीनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।

नौकरी और परिवार का दुखद हाल

अनीता नेगी के पति भारतीय सेना में कार्यरत हैं, और उनकी छोटी बेटी रुड़की में है। यह दुर्घटना परिवार के लिए एक बड़ा आघात है, और महिला का स्वास्थ्य भी सदमे में है।

Leave a comment