Breaking News: इजरायल ने यमन के ठिकानों को बनाया टारगेट, पश्चिम बंदरगाह शहर होदैदा पोर्ट पर किया विस्फोट

Breaking News: इजरायल ने यमन के ठिकानों को बनाया टारगेट, पश्चिम बंदरगाह शहर होदैदा पोर्ट पर किया विस्फोट
Last Updated: 21 जुलाई 2024

इजरायल ने यमन विद्रोहियों हूतियों के गढ़ माने जाने वाले पश्चिमी बंदरगाह शहर होदैदा पोर्ट पर उनके कई ठिकानों पर हमला बोला है। जानकारी के मुताबिक, इजरायल ने विद्रोहियों के बंदरगाह में एक ईंधन डिपो को अपना टारगेट बनाया है।

Israel airstrikes: इजरायल और हमास के युद्ध के बीच अब यमन विद्रोहियों के हुती खुलकर सामने रहे है। मिली मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यमन के कब्जे वाले पश्चिमी बंदरगाह शहर होदैदा पोर्ट पर इजरायल ने हमला बोला है। जिसमें इजरायल ने बंदरगाह में एक ईंधन डिपो को निशाना बनाते हुए विस्फोट किया है। इस विस्फोट के बाद आसपास के इलाके में भीषण आग लग गई और धुंए का गुबार उठते देखें गए है।

इजरायल ने जवाबी कार्रवाई में दी धमकी

इजराइली सेना ने जानकारी दी  है कि इजराइल-हमास के बीच अक्टूबर से युद्ध शुरू होने के बाद यह इजराइल द्वारा यमन की धरती पर किया गया पहला हमला प्रतीत होता है। बता दें कि जब एक दिन पहले हूती ड्रोन हमले ने इजरायल की हवाई सुरक्षा में घुसकर तेल अवीव में एक अपार्टमेंट बिल्डिंग में एक व्यक्ति को निशाना बनाने के बाद ही उसकी जवाबी हमले की धमकी दी थी।

इज़रायली सेना ने शनिवार को अपनी रिपोर्ट में कहा कि उसने पहले दिन तेल अवीव में विद्रोही समूह द्वारा किए गए घातक ड्रोन हमले के बाद पश्चिमी यमन में कई हौथी ठिकानों पर हमला बोला है। कहा गया कि हौथी के गढ़, पश्चिमी बंदरगाह शहर होदैदा पोर्ट में कई "सैन्य ठिकानों" पर विस्फोट किया गया, साथ ही कहा कि उसका हमला "पिछले दिनों इज़रायल राज्य के विरोध में किए 100 से अधिक हमलों की जवाबी कार्रवाई में" था।

यमन ने हमले पर दिया जवाब

मिली जानकारी के अनुसार, हूती विद्रोही समूह के प्रवक्ता मोहम्मद अब्दुलसलाम ने कहा कि विद्रोहियों द्वारा किए गए ये हमले यमन के नागरिकों और उसके सशस्त्र बलों को गाजा का समर्थन करने के लिए और अधिक मजबूती प्रदान करेंगे। यमन में सुप्रीम पॉलिटिकल काउंसिल के मोहम्मद अली अल-हूती ने भी अपने अकाउंट 'एक्स' पर लिखा कि, ''इसके जवाब में कई घातक हमले किए जाएंगे, जिसके लिए विद्रोही तैयार रहें।''

बंदरगाह पर किया विस्फोट

यमन में हूती विद्रोहियों द्वारा नियंत्रित मीडिया समूह अल-मसीराह से दी गई जानकारी के मुताबिक, इजराइल ने खास तौर पर बंदरगाह पर स्थित तेल, डीजल के भंडारण सुविधाओं और स्थानीय बिजली कंपनियों को निशाना बनाया है। उनके द्वारा किए गए इस विस्फोट में कई लोगों की मौत हुई है और कई गंभीर रूप से झुलस गए हैं।

इसने बताया कि इस हमले से बंदरगाह पर के कई इलाकों में आग लग गई है।  इसके साथ ही वहां विद्युत आपूर्ति भी ठप हो गई। यमन में स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि इजराइली हमले में कई लोगों की जान चली गई है और अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लेकिन उन्होंने इस बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी।

 

Leave a comment
 

Latest Columbus News