Election Result 2024: दिल्ली मुख्यालय में कांग्रेस की आठ जून को वर्किंग कमेटी की बैठक, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे समेत कई नेता होंगे शामिल

Election Result 2024: दिल्ली मुख्यालय में कांग्रेस की आठ जून को वर्किंग कमेटी की बैठक, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे समेत कई नेता होंगे शामिल
Last Updated: 06 जून 2024

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव परिणाम पर चर्चा के लिए 8 जून को अपनी कार्य समिति की बैठक बुलाई है। जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन।

 New Delhi: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे जारी होने के बाद दिल्ली में नई सरकार बनाने की तैयारियां तेज हो गई है। न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, 8 जून को दिल्ली स्थित AICC मुख्यालय में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में कांग्रेस वार्किंग कमेटी की बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में पार्टी के नेता लोकसभा चुनाव के नतीजों पर भी चर्चा करेंगे।

आठ जून को CWC की बैठक

मिली न्यूज़ रिपोर्ट्स के अनुसर कांग्रेस नेताओं की यह बैठक शनिवार सुबह 11 बजे दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में होगी। बता दें कि कांग्रेस इन लोकसभा चुनाव में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। कांग्रेस की इस बैठक में लोकसभा चुनाव में पार्टी के संतोषजनक प्रदर्शन के लिए कार्यकर्त्ताओं के नेतृत्व की सराहना करते हुए प्रस्ताव पारित किया जा सकता है। बता दें कि कांग्रेस ने 2019 के लोकसभा चुनाव में 52 सीटें जीती थी। लेकिन इस बार पार्टी ने 99 सीटों पर जीत हासिल की। 

5 जून को INDIA गठबंधन की बैठक हुई

मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस वार्किंग कमेटी (CWC) की बैठक ऐसे समय की जा रही है, जब नरेंद्र मोदी 9 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण कर सकते हैं। बताया जा रहा है की इससे पहले सियासत उठापटक के बीच 5 जून को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर INDIA गठबंधन की बैठक हुई थी। जिसे लेकर खड़गे ने बैठक में कहा था कि देश का यह जनादेश नरेंद्र मोदी के खिलाफ था।

बैठक में शामिल हुए नेता

लोकसभा चुनाव के रिजल्ट आने के अगले दिन यानि 5 जून को दिल्ली में हुई INDIA गठबंधन की बैठक में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (SP) के प्रमुख शरद पवार, द्रमुक नेता और तमिलनाडु के सीएम M.K स्टालिन, AAP के नेता संदय सिंह और राघव चड्डा, शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत समेत कई नेता शामिल हुए थे।

Leave a comment
 

Latest Columbus News