ट्विटर से हुए 20 करोड़ यूजर्स के ईमेल एड्रेस लीक:सोशल मीडिया पर फोटोज वायरल, पिछले हफ्ते 40 करोड़ लोगो का डेटा चोरी हुआ था

ट्विटर से हुए 20 करोड़ यूजर्स के ईमेल एड्रेस लीक:सोशल मीडिया पर फोटोज वायरल, पिछले हफ्ते 40 करोड़ लोगो का डेटा चोरी हुआ था
Last Updated: 07 अप्रैल 2023

यदि आप भी ट्विटर का इस्तेमाल करते है, तो ये खबर आपके लिए है. ट्विटर से गुरवार को 20 करोड़ से ज्यादा यूजर्स के ईमेल एड्रेस चोरी हो गए है. इसकी जानकारी इजराइल की साइबर-सिक्योरिटी कंपनी हडसन रॉक ने दी है. कंपनी के को-फाउंडर ऐलन गाल का कहना है की ये डेटा एक ऑनलाइन फॉर्म पर पोस्ट किया गया है, फ़िलहाल ट्विटर ने इसपर कोई टिपणी नहीं की. गाल ने बताया की इस डेटा ब्रीच से हैकिंग, टारगेट फिशिंग और डोक्सिंग को बढ़ावा मिलेगा. उनका कहना है की यह अब तक से सबसे बड़े डेटा ब्रीच में से एक है.

यूजर्स ने शेयर किये स्क्रीनशॉटस 

ब्रीच - नोटिफिकेशन साइट हैव आई बीन पोंड ने कई ट्विटर यूजर्स को ईमेल नोटिफिकेशन भेजा, इन सभी के ईमेल एड्रेस लीक हुए है. इसके स्क्रीनशॉट्स भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है. नोटिफिकेशन में कहा  गया है- आपका ईमेल एड्रेस एक्सपोज हुआ है,हम आपको इसे सॉल्व करने की सलाह देते है. 

पिछले हफ्ते जारी हुई थी चेतावनी

हडसन रॉक ने पिछले हफ्ते एक चेतावनी जारी कर कहा था की आयरलैंड के एक हैकर के पास 40 करोड़ ट्विटर यूजर्स के ईमेल एड्रेस और फोन नंबर है. इसके लिए हैकर ने एक करोड़ 63 लाख की रकम की मांग की थी. जिन लोगो का डेटा लीक हुआ था उसमे बॉलीवुड एक्टर सलमान खान, से लेकर गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प जैसे कई हाई-प्रोफाइल लोगो के अकाउंट्स भी शामिल है. ट्विटर से डेटा चोरी होनी की बात सामने आई तब ट्विटर ने जाँच शुरू की थी. 

हैकर्स का कोई सुराग नहीं 

हैव आई बीन पोंड के ट्रोय हंट ने बताया की यह साइबर सिक्योरिटी अटैक किसने किया है . फ़िलहाल उसकी पहचान या जगह का कोई सुराग नहीं है. मुमकिन है की ऐलन मस्क के टैकओवर से पहले ही हैकिंग हो चुकी हो. ट्विटर पर पहले भी डेटा ब्रीच हो चुके है, जिसे कंपनी हमेशा छोटे सिक्योरिटी इशू कहकर रफा-दफा कर देती है. 

हाई-प्रोफाइल लोगो की पर्सनल डिटेल हैकर फॉर्म  पर

हैकर ने एक हैकर फॉर्म पर चुराए गए डेटा का सेम्पल पोस्ट किया है. इसमें उसने इशारा किया है की उसके पास किस तरह का डेटा है. जिन हाई-प्रोफाइल लोगो का डेटा कोम्प्रोमाईज़  हुआ है, उनमे से कुछ नाम ये है-

. अलेक्जेंड्रिया ओकासियो कार्टेज , अमेरिकी राजनेता

. स्पेस एक्स, ऐलन मस्क की कंपनी 

. सीबीएस मीडिया, अमेरिकी कंपनी 

. डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर , पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति के बेटे

. दोजा कैट, अमेरिकी सिंगर

. चार्ली पुथ, अमेरिकी सिंगर 

. सुंदर पिचाई गूगल सीईओ

. सलमान खान, भारतीय एक्टर 

. नासा के जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप का अकॉउंट , अमेरिका

. नेशनल बास्केटबॉल असोसिएसन  अमेरिका

. मिनिस्ट्री ऑफ़ इनफार्मेशन एन्ड ब्रॉडकास्टिंग , भारत

. शॉन मेंडेस , कनाडा सिंगर 

. विश्व स्वास्थ्य संगठन का सोशल मीडिया अकॉउंट 

 

पोस्ट में हैकर ने लिखा-ऐलन मस्क अगर आप फेसबुक की तरह बचना चाहते है तो ये डेटा मुझसे खरीद लीजिये .

Leave a comment