बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट के तीसरे दिन के खेल में बांग्लादेश ने अच्छी स्थिति में पहुंचते हुए 81 रन की बढ़त बना ली है। बांग्लादेश ने तीसरे दिन का खेल 101 रन से आगे शुरू किया और ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज की शानदार पारी के दम पर 7 विकेट के नुकसान पर 283 रन बना लिए हैं। मेहदी ने 87 रन बनाए, जबकि नईम हसन 16 रन बनाकर नाबाद लौटे।
स्पोर्ट्स न्यूज़: बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट के तीसरे दिन का खेल बारिश और खराब रोशनी के कारण समाप्त कर दिया गया। बांग्लादेश ने दिन का खेल समाप्त होने तक 81 रन की बढ़त बना ली है। बांग्लादेश ने तीसरे दिन 101 रन से आगे खेलना शुरू किया और ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज की अर्धशतकीय पारी के साथ 7 विकेट खोकर 283 रन बना लिए। मेहदी ने 87 रन की शानदार पारी खेली, जबकि नईम हसन 16 रन बनाकर नाबाद रहे। अब बांग्लादेश की नजर अगले दिन अपनी पारी को आगे बढ़ाने पर होगी, ताकि वे साउथ अफ्रीका को एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य देने में सफल हो सकें।
बांग्लादेश ने तीसरे दिन अफ्रीका पर बनाई बढ़त
बांग्लादेश की दूसरी पारी में महमादुल हसन जॉय ने 92 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौकों की मदद से 40 रन बनाए। शदमान इस्माइल 7 गेंदों पर सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि मोमिनुल हक बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए। नजमुल हुसैन शांतो ने 23 रन बनाए और मुशफिकुर रहीम ने 33 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। इस दौरान, मेहदी हसन मिराज ने 87 रन की नाबाद पारी खेली और जब बांग्लादेश की पारी लड़खड़ाने लगी थी, तब उन्होंने जाकर अली के साथ मिलकर टीम की पारी को संभाला। दोनों के बीच 138 रन की साझेदारी हुई, जिससे बांग्लादेश को एक मजबूत स्थिति मिली।
जाकर अली ने अपने टेस्ट डेब्यू में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन वह 58 रन के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। मेहमान टीम साउथ अफ्रीका की तरफ से कागिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए, जबकि केशव महाराज ने 3 विकेट लेकर बांग्लादेश की पारी को कमजोर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
बांग्लादेश की पहली पारी 106 रन पर हुई थी ढेर
बांग्लादेश की टीम ने पहली पारी में 40.1 ओवर में सिर्फ 106 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी, जिसमें कोई भी बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर सका। साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए कगिसो रबाडा, वियान मुल्डर और केशव महाराज ने 3-3 विकेट लिए, जिससे बांग्लादेश की बल्लेबाजी पूरी तरह से बिखर गई। हालांकि, दूसरी पारी में बांग्लादेश ने अपनी स्थिति को मजबूत किया और तीसरे दिन के खेल तक 7 विकेट के नुकसान पर 283 रन बना लिए हैं। मेहदी हसन मिराज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 171 गेंदों पर नाबाद 87 रन बनाए।