ICC विमेंस अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने श्रीलंका को 60 रन से हराया। गोंगाडी तृषा ने 49 रन बनाए, जबकि शबनम और पारुनिका ने 2-2 विकेट झटके।
IND vs SL: आईसीसी अंडर-19 विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय महिला टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। टीम इंडिया ने अपने तीसरे मुकाबले में श्रीलंका को 60 रन से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने बनाए 118 रन
टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत की शुरुआत धीमी रही, लेकिन तृशा ने एक छोर संभालते हुए 49 रनों की शानदार पारी खेली। ओपनर कमलिनी 5 रन बनाकर जल्दी आउट हो गईं। कप्तान निकी प्रसाद ने 11 रन का योगदान दिया, जबकि मिथिला विनोद ने 16 और जोशिथा ने 14 रन बनाए।
भारतीय टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाए। श्रीलंका के लिए प्रमुदी मेथसरा, लिमंसा थिलाकरथना और असेनी थालागुने ने 2-2 विकेट चटकाए।
श्रीलंका की टीम 58 रन पर ढेर
118 रनों का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम भारतीय गेंदबाजों के आगे बेबस नजर आई। सलामी बल्लेबाज संजना ने 5 रन बनाए, जबकि निसंसला बिना खाता खोले पवेलियन लौट गईं। कप्तान मनुडी ननयकारा और हिरुनी हंसिका भी 2-2 रन बनाकर आउट हो गईं।
श्रीलंकाई टीम सिर्फ 58 रन पर ढेर हो गई। भारत की कसी हुई गेंदबाजी के सामने श्रीलंकाई बल्लेबाज बड़े शॉट्स नहीं खेल पाए।
भारतीय गेंदबाजों का जलवा
भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच पर पूरी तरह पकड़ बनाई। शबनम ने 4 ओवर में सिर्फ 9 रन देकर 2 विकेट लिए। परुनिका और जोशिथा ने भी 2-2 विकेट चटकाए। आयुषी शुक्ला ने 1 विकेट लिया।
भारत की लगातार तीसरी जीत
टीम इंडिया का यह लगातार तीसरा जीत का सिलसिला है। पहले मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराया था। इसके बाद मलेशिया को 10 विकेट से रौंदा। श्रीलंका के खिलाफ यह जीत भारत की मजबूत फॉर्म को दिखाती है।
भारत का अगला मुकाबला टूर्नामेंट के नॉकआउट स्टेज में होगा। भारतीय टीम अपने बेहतरीन प्रदर्शन के साथ खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।